सांसद दीपक बैज ने लिया सभा स्थल में तैयारियों का जायजा

0
155
  • कलेक्टर, एसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
  • 25 जनवरी को छात्रावासी छात्रों के संभाग स्तरीय सम्मेलन में आ रहे हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा के लिए दिनरात एक कर रहे हैं बस्तर के सांसद दीपक बैज

जगदलपुर : यहां 25 जनवरी को होने वाले छात्रावासी छात्र सम्मेलन और इस हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन की तैयारियों के लिए बस्तर के सांसद दीपक बैज दिनरात मेहनत कर रहे हैं। वे इस सिलसिले में लगातार बैठकें ले रहे हैं और तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में बैज ने सभा स्थल में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर, एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।ज्ञात हो कि 25 जनवरी को जगदलपुर में छात्रावासी छात्रों का संभाग स्तरीय सम्मेलन प्रस्तावित है। सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उपस्थित रहेंगे।

20 वर्षों बाद होने वाले इस सम्मेलन में लगभग 15 हजार छात्र छात्राएं शामिल होंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बस्तर सांसद दीपक बैज ने कमर कस ली है। वे लगातार हर विधानसभा क्षेत्र में एवं ब्लाक स्तर पर हास्टल अधीक्षकों एवं मंडल संयोजकों तथा छात्र – छात्राओं की बैठक ले रहे हैं। बैज के साथ हर बैठक में प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहता है। सभा की तैयारी अंतिम पड़ाव पर है। सभा स्थल की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान सांसद बैज के साथ कलेक्टर चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, एसडीएम नंदकुमार चौबे, आदिवासी विकास विभाग की आयुक्त आस्था राजपूत, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने छात्र -छात्राओं के बैठने, नाश्ता भोजन, वाहन पार्किंग एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि बस्तर व राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक सुशील मौर्य, ब्लाक अध्यक्ष तोकापाल सहदेव नाग, युवा कांग्रेस महासचिव अनुराग महतो, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष नीलम कश्यम, सीमांचल ठाकुर, चैतराम कश्यप, सोनू कश्यप सहित हास्टल अधीक्षक एवं मंडल संयोजक उपस्थित थे।