युवक की कुंड में डूबने की आशंका

0
386

बालोद गौरैया धाम कुंड में युवक डूबने की आशंका जताई जा रही है सूत्रों से जानकारी के अनुसार साकरी के रहने वाले युवक अपने गांव पेरी में आया हुआ था जो दोपहर करीब 2 से 3बजे के आस पास अर्जुंदा थाना के ग्राम चौरेल स्थित गौरैया धाम कुंड में अपने साथी के साथ नहाने लिए गया था ।

साथियों का कहना हमने डूबते हुए नहीं देखा थाना जाकर युवक की घूम जाने की गुमशुदगी दर्ज कराई गई युवक साकरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा युवक का नाम खीलेश्वर मंडावी पिता गोपीनाथ मांडवी उम्र करीब 40 वर्ष , मौके पर पुलिस पहुंचकर गोता खोर टीम बुलवाकर ढूंढने का प्रयास किया गया , अंधेरा होने से तलाशी बंद किया गया कल सुबह पता तलाश की कार्यवाही किया जावेगा।