WhatsApp ने दिया बड़ा झटका भारत के 20 लाख यूजर्स को किया बैन, जाने क्यों

0
565

WhatsApp ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अगर कोई गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि से जुड़ा, धमकाने, डराने, परेशान और नफरत फैलाने वाला या नस्लीय या जातीय भेदभाव फैलाने वाले या फिर किसी को गैर-कानूनी या गलत व्यवहार करने के लिए उकसाने वाले कंटेंट को शेयर करता है तो उसका अकाउंट बैन कर दिया जाता है.

अगर कोई यूजर WhtasApp की टर्म्स एंड कंडीशन का उल्लंघन करता है तो भी उसका अकाउंट बंद हो जाता है. इसलिए ऐसे कंटेंट को किसी के साथ शेयर जो किसी को परेशान करें, इसी तरह आप अपने अकाउंट को सेफ रख पाएंगे.

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

WhatsApp ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया कि इनमें से 95% से अधिक प्रतिबंध ऑटोमेटड मैसेज, बल्क मैसेजिंग या स्पैम मेसेज का अनऑथोरिजड उपयोग करने वाले लोगों पर लगाया गया है। बता दें कि दुनियाभर में व्हाट्सएप ने इस महीने करीब 80 लाख अकाउंट्स को बैन किया है, जिसमें से लगभग 20 लाख इंडिया यूजर्स के हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

15 मई 2021 से 15 जून 2021 के बीच भारत में कुल 2 मिलियन व्हाट्सऐप अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है. बता दें कि दुनियाभर में व्हाट्सऐप ने इस महीने करीब 80 लाख अकाउंट्स को बैन किया है.

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png