♦️ बस्तर विधायक जी का कार्यकर्ताओं द्वारा बाजे गाजे के साथ जगह जगह भव्य स्वागत किया गया ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला अपने क्षेत्रीय विधायक को अपने बीच पाकर महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर स्वागत पर अपना महत्व दिया है |
♦️ बस्तर विधायक जी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में जनहित में लगातार योजनायें ला रही है उन योजनाओं का फायदा लगातार किसान भाइयों एवं ग्रामीणजनों को मिल रहा है जो भूमिहीन पूर्वजों से गांव में बसे हुए अब उनको भी पट्टा वितरण किया जा रहा है पूरे देश भर में छत्तीसगढ़ ही ऐसा राज्य है जो कि जमीनी स्तर तक इस योजना को पहुंचा रही है |
♦️ बस्तर विधायक ने कहा कि प्रत्येक किसान भाइयों के खाते में सीधे पैसे डाल रही है ऐसा पहली बार हो रहा है नही तो पिछले सरकार लोगो को गुमराह करके किसानों के साथ छल करती थी |
♦️ बस्तर विधायक जी ने ग्राम पंचायत सांवरा में सामुदायिक भवन हेतु 10 लाख रुपये की घोषणा की एवं माता गुड़ी व बाजार शेड के लिए भी घोषणा किये है ग्रामीणजनों ने विधायक जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया |
♦️ बस्तर विधायक जी ने कहा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना काल में आर्थिक गतिविधियों के रुक जाने से अनगिनत परिवार आर्थिक संकट से जूझते हैं जीवनयापन कठिन हो जाता है लेकिन हमारी सरकार ने इस कठिन परिस्थितियों में भी जन जन तक सहायता पहुँचाया है |
♦️इसलिए मेरा आप सबसे अनुरोध है कि कोविड प्रोटोकॉल का जरूर पालन करें |
♦️कोविड की तीसरी लहर से डरें नहीं, बल्कि सतर्क जरूर रहें |
♦️जिसमें मौजूद रहे डिजिटल सदस्य अभियान के बस्तर विधानसभा प्रभारी दिनेश यदु, सरपंच रवि सिंह बघेल,उपसरपंच नरेंद्र सोनवानी, पंच जीवन लाल जोशी, पदम, मंगलदास, आयतु राम, सूदरु राम, मोहन,लक्ष्मीनाथ, रामधर, शरद, फूलचंद, रेनू,दयाराम,कमल, सरादुराम,एवं ग्रामीणजन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे |