बीजापुर की महिला नक्सली चढ़ गई तेलंगाना पुलिस के हत्थे

0
47
  • महिला नक्सली एल़़ओएस कमांडर तेलंगाना सीमा में हुई गिरफ्तार
  • बीजापुर के चेरपल्ली निवासी इस महिला पर 30 आपराधिक मामले

बीजापुर बीजापुर जिले में सक्रिय महिला नक्सली कमांडर त्रिकुमुला गोटा बुज्जी उर्फ लक्ष्मी को तेलंगाना पुलिस ने तेलंगाना सीमा पर गिरफ्तार कर लिया है। इस महिला नक्सली के खिलाफ जवानों पर हमले समेत 30 संगीन आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इस महिला नक्सली एल़़ओएस कमांडर को तीन राज्यों छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। सूत्रों ने बताया कि यह महिला नक्सली छत्तीसगढ़ सीमा से एक वाहन से तेलंगाना जा रही थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर तालपेरू डेम के समीप वाहन के साथ उसे पकड़ा है। महिला नक्सली के पास से बडी़ मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है। महिला नक्सली एल़़ओएस कमांडर त्रिकुमुला गोटा उर्फ लक्ष्मी के बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम क्षेत्र के चेरपल्ली निवासी होने की जानकारी मिली है। भद्रादि कोत्तागुडम पुलिस और सीआरपीएफ 141 बटालियन ने संयुक्त अभियान चलाकर तालपेरु बांध से शुक्रवार दोपहर में महिला को गिरफ्तार किया। भद्रादि कोत्तागुडेम पुलिस एसपी डॉ. जी. विनीत ने तेलंगाना में मीडिया के समक्ष इस महिला नक्सली की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।