आज डौंडीलोहारा नगर पंचायत नगरी क्षेत्र में लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के मुख्य अतिथि और विद्या शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा कीऋ अध्यक्षता एवं माननीय अनिल लोढा जी, मंत्री प्रतिनिधि अनिला भेड़िया महिला बाल विकास, झुमुक लाल कोसमा सभापति लोक निर्माण विभाग नगर पंचायत डौंडीलोहारा और गोपाल प्रजापति जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा एल्डरमैन हस्तीमल सांखला संजय गुप्ता विकास जैन कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा के उपस्थिति में वाटर एटीएम का लोकार्पण और समुदायिक भवन बार रूम का लोकार्पण कर आम नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराते हुए और समुदायिक भवन को अधिवक्ता संघ को हैंडओवयर किया गया उसके बाद तहसील परिसर में वृहद रूप से सभी विभाग के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया |
तहसील परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी संपन्न
अनुविभागीय अधिकारी प्रेमलता चंदेल जी के साथ सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी रहे. उपस्थित स्वर्गीय माननीय रविंद्र भेड़िया के इस स्मृति मे वाटर कूलर प्रदान किया गया गरिमामई उपस्थिति में वाटर एटीएम एवं सामुदायिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि आज डौंडीलोहारा नगर पंचायत नगरी क्षेत्र में लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के मुख्य अतिथि और विद्या शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा की अध्यक्षता एवं माननीय अनिल लोढा जी, मंत्री प्रतिनिधि अनिला भेड़िया महिला बाल विकास, झुमुक लाल कोसमा सभापति लोक निर्माण विभाग नगर पंचायत डौंडीलोहारा और गोपाल प्रजापति जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा के उपस्थिति में वाटर एटीएम का लोकार्पण और समुदायिक भवन बार रूम का लोकार्पण कर आम नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराते हुए और समुदायिक भवक्षन को अधिवक्ता संघ को
हैंडओवर किया गया उसके बाद तहसील परिसर में वृहद रूप से सभी विभाग के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया इस इस कार्यक्रम विशेष रुप से अनुविभागीय अधिकारी प्रेमलता चंदेल तहसीलदार रामरतन दुबे जी नया तहसीलदार राजश्री पांडे वन विभाग के अधिकारी जे एल सिन्हा जी महिला बाल विकास अधिकारी सॉरी सर बी ई ओ देश लहरा सर सहायक वन परीक्षेत्र अधिकारी रंगारी सर पार्षद गण ममता शर्मा अनीता साहू यशोदा भू आर्य जनपद सदस्य माधव गिरी गोस्वामी युवा नेता डोमन साहसी कान्हा जी टाक राजेंद्र निषाद मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश प्रधान सब इंजीनियर भानु प्रकाश घोष नायाब तहसीलदार राज श्री पांडे सफाई कर्मी राम गुलाल सिन्हा सुभाष श्रीवास्तव पेयजल कर्मी ईश्वर आर्य पंकज चंद्राकर प्रकाश कोसमा
अकाउंटेंट भानु पटेल राजस्व कर्मी राम यश पटेल पुरुषोत्तम चंद्राकर महेंद्र बघेल महेंद्र साहू स्वच्छता प्रभारी फुल सिंह कोसमा उपस्थित रहे आगे लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने आम नागरिकों को से कहा आप सभी लोगों को आसानी से बाजार क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध हो सकेगी यह हमारे लिए गौरव का विषय है और अधिवक्ताओं को भी स्पष्ट करते हुए कहा हर छोटी-मोटी समस्याएं आने वाला सुलझाया जाएगा एवं आम नागरिकों से भी अपील करते हुए कहां की पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है इस दिशा में हमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की आवश्यकता है ताकि हम पर्यावरण को सहेज सके इस पूरे कार्यक्रम में आए हुए समस्त जनप्रतिनिध प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी को ऐसे कार्यों के लिए बधाई दी यह पूरे कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी प्रेमलता चंदेल जी मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश प्रधान जी और सब इंजीनियर भानु प्रकाश गुरुजी वन परीक्षेत्र अधिकारी जय सिंगाजी के मार्गदर्शन आयोजन किया गया इसलिए सभी अधिकारी कर्मचारी को बधाई देती हूं |