हल्बा समाज का जिला स्तरीय शक्ति दिवस कार्यक्रम का समापन समारोह मुख्यातिथि विधायक राजमन बेंजाम के सानिध्य में सम्पन्न हुआ

0
46

अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा समाज 18 गढ़ महासभा मुख्यालय बड़ेडोंगर के तत्वाधान में गढ़ बड़ाजी के आश्रित पाली ग्राम अलवा में जिला स्तरीय शक्ति दिवस कार्यक्रम 26 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ । प्रदेश मीडिया प्रभारी रूपेंद्र मांझी हल्बा समाज छ ग व अध्यक्ष जिला बस्तर हल्बा समाज युवा प्रभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि आज के इस ऐतेहासिक दिन में हल्बा समाज हर राज्य हर गांव हर जिले में ग्रामीण स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक इस बड़े ही हर्षोल्लास एवं एक उस्तव के रुप में मनाया जाता है , आज के ही दिन हल्बा समाज ने अपनी मूल शक्ति का परिचय देते हुये विभिन्न राज्यो में निवासरत हलबाओ को एक मंच में लाया था और समाज को मजबूत किया था इसलिय सन 1998 से लगातार हर वर्ष 26 दिसम्बर को शक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस वर्ष जिला स्तरीय शक्ति दिवस कार्यक्रम जिला बस्तर गढ़ बड़ाजी के पाली ग्राम अलवा में आयोजित हुई जिसके मुख्यातिथि थे माननीय राजमन बेंजाम जी विधायक चित्रकोट विधानसभा ,व विशिष्ट अतिथि थे आदरणीय जानकी राव जनपद अध्यक्ष तोकापाल , मिठू राम लेकाल सम्भागीय संरक्षक सम्भाग बड़ाजी , सीता राम बाकड़ा जी गढ़ अध्यक्ष गढ़ बड़ाजी , श्रीमती निलावती मांझी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ट , सदन राम लेकाल अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोस्ट के सानिध्य में कार्यक्रम की शुरुआत हुई , सर्वप्रथम सेकड़ो की संख्या में समाज के लोगो के द्वारा माई दंतेश्वरी जी की प्रभात फेरी के साथ गांव के चारो ओऱ माई जी की डोली की प्रक्रिमा किया गया , तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल में समाज का ध्वजा रोहण किया गया और माई जी की सेवा अर्जी कर मंचासीन कार्यक्रम शुरुआत हुई जिसमें मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथियो ,समाज प्रमुख पधादिकारी जनों का पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण से स्वागत हुआ । कार्यक्रम में विभिन्न रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम , सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता , अतिथियों का उध्बोधन हुआ , उद्धबोधन की श्रेणी में मुख्यातिथि माननीय राजमन बेंजाम जी विधायक चित्रकोट ने कहा कि समाज की एकता ,अखंडता के लिये समाज मे विभिन्न कार्यक्रम होते है ,और इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन समाज को मजबूत बनाता है , विधायक जी ने ढोढरेपाल पाली ग्राम को सामाजिक भवन बनाने की घोषणा की है।
उपयुक्त कार्यक्रम में उपस्तिथ थे , देवी प्रसाद बेंजाम मंडल अध्यक्ष बेजेपी तोकापाल , श्रीमती जानकी राव जनपद अध्यक्ष , ताराबत्ती बेंजाम सम्भागीय सचिव लोकेश्वर बाकड़ा सम्भागीय सचिव , अनंत बाकड़ा गढ़ नाइक बड़ाजी , शम्भूनाथ चालकी , श्रीधर बाकड़ा , दिगपाल बाकड़ा , मिठुराम लेकाल , जमुना बाकड़ा ,रयमती खीरसान , टेमनाथ शार्दूल , जयदेव गागड़ा , भदरु ख़िरसान , लखबन्धु बाकड़ा , चंद्रशेखर बघेल ,आदि सेकड़ो की संख्या में समाज के लोग मौजूद थे ।