छग में फिर ईडी की छापेमारी, जल्द आएगी बस्तर की भी बारी

0
159
  • बस्तर संभाग के भी कुछ बड़े अधिकारी हैं ईडी की रडार पर
  • खनिज घोटाला समेत भ्रष्टाचार के अन्य मामलों में हैं निशाने पर

अर्जुन झा

जगदलपुर इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीमों ने छत्तीसगढ़ में एक बार दबिश दी है। ये टीमें एक आईएएस, एक कांग्रेस नेता समेत कुछ अन्य बड़े अधिकारियों और बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर तड़के पांच बजे से छापेमारी कर रही हैं। फिलहाल रायपुर और भिलाई में छापे डाले जा रहे हैं तथा खबर है कि जल्द बस्तर संभाग में भी ईडी की टीमें जल्द ही दस्तक देने वाली हैं। विभिन्न खनिजों की खदानों में तय सीमा से ज्यादा खनन, खनिज घोटाला तथा भ्रष्टाचार के अन्य मामलों में बस्तर में पदस्थ कुछ बड़े अफसर ईडी की रडार पर आ चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी के रायपुर और भिलाई स्थित आवासों में ईडी की छापेमारी चल रही है। 2004 बैच के आईएएस अनबलगन पी. के ठिकानों पर अल सुबह से ही ईडी की टीमें छापेमारी कर रही हैं। फिलहाल ये टीमें इन जगहों पर दस्तावेजों को खंगालने का काम कर रही है। कांग्रेस नेता अग्नि चंद्रकार और कुछ कारोबारियों के ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है। खबर यह भी है कि ईडी की टीम कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी करने के साथ ही उनके पॉलिटिकल लिंक की भी पड़ताल कर रही है। ईडी की टीमें अशोका टावर, ऐश्वर्या किंगडम शंकर नगर के अलावा कुछ नेताओं के भी ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

बस्तर में ईडी की दस्तक जल्द

इस बीच विश्वसनीय सूत्रों ने बताया की ईडी की टीमें बस्तर संभाग में भी जल्द दस्तक दे सकती हैं। सूत्रों ने बताया कि बस्तर संभाग के जिन अधिकारियों पर ईडी की नजर है, उन अधिकारियों की सहभागिता उनके पूर्व की पदस्थापना वाले स्थानों में हुए बड़े घोटालों और भ्रष्टाचार के बड़े मामलों में रही है। वहीं बस्तर स्थित विभिन्न खनिजों की खदानों में हुए अतिरिक्त और बेतहाशा खनन को लेकर भी कई अधिकारियों पर ईडी की नजर है।