छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ जिला शाखा बस्तर के कर्मचारियों ने बस्तर विधायक लखेस्वर बघेल से मिलकर अपनी 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

0
118

बस्तर विधायक ने कहा कि राज्य के वनीय क्षेत्रों में विपरीत परिस्थितियों में कार्य करने वाले इन कर्मचारियों के द्वारा निवेदित मांगो में से कुछ मांगे ऐसी है जो एकदम वाजिब है व स्वीकृति मिलने योग्य है इस बात को मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के बस्तर आगमन पर इसको रखूंगा और हमारी सरकार ने सभी वर्गों को लेकर चल रही है सभी मांगो पर पूर्णतह प्रयास करेंगे और आशा है कि आप लोगों की मांगों का निराकरण जरूर होगा |

वन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारी यह बारह सूत्रीय मांगों को रखा गया यह मांगे पूर्ण रूप से बहुत जरूरी है हमने पिछले सरकार को भी इस पर अवगत कराया गया था पर कोई ध्यानआकर्षण नहीं किया गया लेकिन अभी की वर्तमान सरकार जिस तरह सभी वर्गों की मांगे सुनकर निराकरण कर रही है हमें भी आशा है कि हमारी भी मांग पूरी होगी और समस्त कर्मचारी आभारी रहेगी |