पेयजल समस्या को लेकर कलेक्टर से की शाला प्रबन्ध समिति ने बात

0
101

शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने जागरूकता का दिया परिचय कलेक्टर ने की तारीफ

शाला प्रबंधन समितियो को प्रशिक्षण के माध्यम से जागरूक कर स्कूलों में हो रही समस्याओं एवं बच्चों की शैक्षिक स्तर की निगरानी के उद्देश्य से इन दिनों समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में जो जानकारियां दी जा रही हैं उसका लाभ होता दिख रहा है ।बस्तर विकासखंड के ग्राम पंचायत आड़ावाल के प्राथमिक शाला पटेलपारा भरनी में शाला प्रबंध समिति के सदस्यों के द्वारा शाला की प्रमुख समस्या पेयजल को लेकर स्कूली बच्चे लगातार इसकी जानकारी अपने पालको एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों को देते आ रहे थे ।शुक्रवार को शाला समिति के बैठक के दौरान जब उन्हें जानकारी मिली कि कलेक्टर महोदय जनपद पंचायत बस्तर में आ रहे हैं तो सभी सदस्यों ने कलेक्टर रजत बंसल से मिलने का विचार बनाया और उनसे मिलने पहुंच गए। समिति के सदस्यों ने कलेक्टर के समक्ष दो मांगे रखी जिसमें गर्मी के मौसम में हो रही पेयजल की समस्या एवं सड़क किनारे स्कूल होने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए आहता निर्माण स्वीकृति करने की बात उनके द्वारा की गई ।जिस पर रजत बंसल ने समिति के सभी सदस्यों से कहा कि अभी वर्तमान में सबसे प्रमुख समस्या क्या है? सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि पेयजल ही महत्वपूर्ण समस्या है पालको एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की बात सुनकर उपस्थित पीएचई विभाग के अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया।

कलेक्टर ने अपनी समस्या को लेकर बात करने पर स्कूल समिति के सदस्यों की तारीख भी की। ज्ञापन सौपने के दौरान रेडियम ओम प्रकाश वर्मा, जनपद सीईओ जय भान सिंह राठौर, एसएमसी अध्यक्ष वैशाली, उपाध्यक्ष लखाबती, सदस्य गणेश सामीराम, उप सरपंच बाल सिंग, पंच सामी राम सहित लेदा फूलो बाई, सुको बघेल, सोमारी बाई, मनमती कश्यप, विमला कश्यप उपस्थित थे।