विधायक निधि से बर्तन पाकर खिले उठे ग्रामीणों के चेहरे

0
85

भानपुरी । नारायणपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम रतेंगा गोंडियापाल कुरुषपाल मुंडागांव हिरलाभाटा फाफनी तारागाव खंडसरा नागरवाही पखनाकोंगेरा खड़का गुमगा के ग्रामीणों को सामाजिक,धार्मिक एवं अन्य संस्कार / कार्यक्रमों हेतु छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप बर्तन वितरण किया। कार्यक्रम में विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि ग्रामीणों में छोटे से बड़े कार्यक्रम को लेकर बर्तनों को एकत्र करने में कठिनाइयां उत्पन्ना होती थी। जिससे ग्रामीणों ने अपनी समस्या को बताया तो तत्काल बर्तन देने का वादा किया था इसलिए आज मेरे निवास कार्यालय में बुलाकर ग्रामीणों को अपने विधायक निधि से बर्तन वितरित किया। साथ ही कांग्रेस कमेटी ब्लॉक उपाध्यक्ष धनुर्जय नेताम ने बताया कि विधायक से क्षेत्र लोगो ने बर्तन की मांग किए थे जिसे विधायक जी ने तत्काल देने का वादा किए और आज अपने निधि से क्षेत्र के लोगो को बर्तन वितरण किया।जिससे समाज के लोगों के लिए वरदान साबित होगा।

इस दौरान दुकारू बघेल,डमरू कश्यप,तुला कश्यप,विकास स्वामी,जईत पटेल,जगत कश्यप,फकीरचंद,अर्चित, कमलू,समलू,शंकर,चिंगडू, लेदा, रामसिंह,पतिराम,समलू,लेखन,तुलसीराम, सुरजू,शेखर, लेखु,असेख, सोनधार पटेल,मुन्ना पटेल, सेरो पटेल,चैन कश्यप,अन्य ग्रामीणों उपस्थित थे |