सामुहिक श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए विधायक,क्रेडा चेयरमैन, महापौर एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष

0
332

मृत आत्माओं के परिजनों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा घोषित सहायता राशि दो लाख में से डेढ़ लाख रुपए का चेक प्रदान किया इससे पहले तात्कालिक सहायता राशि के पचास हजार रुपए भी नकद प्रदान कर चुके हैं

विगत दिनों जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलचा की दस माताओं आकस्मिक निधन उड़ीसा के आमगांव के निकट सड़क दुघर्टना में हो गया था जिनकी आत्मा की शांति के लिए ग्राम कलचा में सामुहिक श्रद्धांजलि सभा एवं शांति भोज का आयोजन समाज एवं ग्रामीण जनों की सहमति के क्षेत्र के जनपद सदस्य जिशान कुरैशी द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मृत आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन , छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा महापौर श्रीमती सफीरा साहू एवं कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी पहुंचे जहां उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृत आत्माओं को पुष्प अर्पित की एवं शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया एवं पगड़ी रस्म की परंपरा में शामिल हुए

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा घोषित सहायता राशि का चेक प्रदान किया कहा की विधि के विधान के आगे हम सब नतमस्तक हैं पर हमारी सरकार सभी शोक संतप्त परिजनों की हर संभव सहायता करने को तैयार है |

कलचा क्षेत्र के युवा जनपद सदस्य जिशान कुरैशी ने अपने पदीय दायित्वों से भी आगे बढ़ कर भतरा समाज एवं ग्रामीण जनों की सहमति से यह सामुहिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ प्रदेश महासचिव यशवर्धन राव सरपंच संघ के अध्यक्ष लैखन बघेल वरिष्ठ नेता संजय जैन, अब्दुल सईद, पार्षद लता निषाद एवं शुभम यदु, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, हेमंत कश्यप सहित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तहसीलदार एवं समाज के वरिष्ठ जनों सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे |