डौण्डी लोहारा :- तनिष्का कंस्ट्रक्सन के खिलाफ आगे भी होगी कार्यवाही गलत निर्माण कार्यो की कराई जाएगी जांच खराब कार्यो के बाद भी पूर्व अध्यक्ष ने आखिर भुगतान कर लाखो रुपये तनिष्का ठेकेदार को क्यों दे दिए:- लोकेश्वरी साहू नगर पंचायत अध्यक्ष
डौण्डी लोहारा नगर पंचायत में तनिष्का कंस्ट्रक्शन के खिलाफ खराब कार्य करने,व समयसीमा में कार्य न कर निर्माण रोकने के लिए ब्लेक लिस्ट करने के बाद नगर पंचायत अब आगे की कार्यवाही में जुटा घटिया निर्माण पर निकाय में उक्त ठेकेदार की शेष बची राशि से वसूली करने की कार्यवाही के लिए जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को निर्देशित किया।
मामले में अहम बातों का खुलासा भी हुआ है कि उक्त सड़क की गुणवत्ता रिपोर्ट फेल हो गया था बावजूद तत्कालीन अध्यक्ष प्रेमचंद भंसाली ने अपने रिश्तेदार ( तनिष्का कंस्ट्रक्शन ) के द्वारा किये गए घटिया निर्माण पर लाखों रुपये भुगतान भी कर दिया |
पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद भंसाली के रिश्तेदार के नाम से संचालित तनिष्का कंस्ट्रक्शन जिसे पूर्व कार्यकाल में नगर पंचायत में लगभग 1 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यो का ठेका मिला था व बहुत सारे निर्माण कार्य पूरे हो गये है। व कुछ कार्य शासन के द्वारा दिये गए नियत समयतिथि के बाद भी पूर्ण नही होने व सरकारी आदेशो की अनसुनी करने निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ने के चलते वर्तमान परिषद बैठक की कार्यवाही में उक्त तनिष्का कंस्ट्रक्शन को ब्लैक लिस्ट कर देने के बाद वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष व जिम्मेदार निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने आज उक्त ठेकेदार के द्वारा किये गए गलत कार्यो पर लगातार वार्डवासियों के विरोध को देखते हुए आज वार्ड 01 में टिकरापारा से अण्डी मुख्य मार्ग सड़क का अवलोकन किया व कार्य की गुणवत्ता को बहुत ही खराब पाया व ठेकेदार के खिलाफ आगे की कार्यवाही के लिए विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही करने को कहा गया मौके पर आज नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी साहू,उपाध्यक्ष श्रीमती विद्या शर्मा,पार्षद अशोक चनाप,नारायण सिन्हा, झुमुक कोसमा,सोहदरा देवांगन,श्रीमती अनिता साहू, सहित निकाय के अधिकारी कर्मचारी मौके पर थे।
पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद भंसाली के रिश्तेदार के द्वारा संचालित तनिष्का कंस्ट्रक्शन के द्वारा कार्य लेने के बाद नगर में बहुत ही घटिया निर्माण कार्य किया गया है। जिसका नगरवासी *काफी विरोध कर रहे है।व कार्यवाही करने की मांग कर रहे है।आज निकाय के जिम्मेदार प्रतिनिधियो के साथ सड़क का निरीक्षण किया गया जो बहुत ही *कम समय मे खराब हो गया है।सड़क पूरी तरह से दो से तीन टुकड़ो में फट गया है। बावजूद प्रेमचंद भंसाली ने कार्यवाही करने की बजाय रिश्तेदार *ठेकेदार को भुगतान कर दिया जो आमजनता के पैसों की बर्बादी है।
श्रीमती लोकेश्वरी साहू नगर पंचायत अध्यक्ष, डौण्डी लोहारा
पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद भंसाली के कार्यकाल में बनाया गया मेरे वार्ड का यह सड़क निर्माण के समय से ही काफी जर्जर हो गया था व पूर्व में भी निर्माण के समय घटिया निर्माण की बात आई थी बावजूद ठेकेदार को का लाखो रुपये भुगतान कर दिया जो आर्थिक अनियमितता का मामला दिखता है। :-अशोक चनाप पार्षद वार्ड 01