आज 13 फ़रवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के उत्तरी प्रयाग राज के कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव छ. ग. शासन रेखचंद जैन जी कर्नलगंज वार्ड में शहर के अनुसूचित जाति जनजाति के कॉंग्रेस संगठन की बैठक लेकर बसपा के राधेश्याम तिवारी को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई और एक एक कार्यकर्ताओं को कॉंग्रेस की विचार धारा से अवगत कराते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा की योगी एवं मोदी की डबल इंजन की अत्याचारी सरकार देश के महान पुरुष डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर के द्वारा बनाये गए संविधान को ख़त्म करके धार्मिक दंगा कराने का कार्य कर रही है !
इसी के साथ उन्होंने प्रत्त्यासी अनुग्रह नारायण सिंह जी एवं शहर जिला के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमान जी के साथ उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के गंगा नगर, स्वराज नगर एवं अल्ला पुर के जनता के बीच में जाकर उन्हें संबोधित करते हुए कहा की आप लोग यदिउत्तर प्रदेश में कॉंग्रेस की सरकार बनाते है तो छ. ग. के मॉडल पर एवं हमारी नेता प्रियन्का गाँधी जी के प्रतिज्ञा पत्र के अनुसार सभी जनता को बिजली का बिल आधा करने, किसानों का कर्जा माफ़ करने, 10 लाख तक का इलाज मुफ्त करने, साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त में देने एवं 1000 रुपये प्रति मांह वृद्धा, विधवा पेंशन देने जैसी जन कल्याण कारी योजनाओं को प्रदेश में लागू करेगें, इन सबके लिए शहर उत्तरी विधानसभा के सीधे सरल एवं सहज प्रत्याशी अनुग्रह नारायण सिंह को पंजे के निशान पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की !
इस अवसर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक रेखचंद जैन जी के साथ शहर उत्तरी के प्रत्याशी अनुग्रह नारायण सिंह शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन अनूप त्रिपाठी राधेश्याम तिवारी अनूप सिंह रिंकू गुप्ता अर्जुन त्रिपाठी राजेंद्र गौड़ राम मनोरथ सरोज लालता प्रसाद विभूति प्रसाद श्यामल घोष अनुज घड़ियाल राजकुमार कुशवाहा राजेश कुमार गौतम मणि शंकर प्रीति कुमारी अनूप सिंह राहुल मिश्रा सुशील मिश्रा बैजयंत मिश्रा डॉक्टर सुभाष यादव जस्टिस सभाजीत यादव विनय तिवारी सुभाष चंद्र पांडे निशांत रस्तोगी प्रकाश यादव विनोद श्रीवास्तव जेपी शर्मा मीरा देवी पार्षद कंचन देवी वार्ड अध्यक्ष श्री नाथ मिश्रा गुड्डी देवी शकुंतला देवी शीला देवी जगदलपुर जिला महासचिव हेम उपाध्याय इंटक कांग्रेश प्रदेश महासचिव विजय सिंह सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे