सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी लोक निर्माण विभाग नहीं हटा पाए हाई स्पीड ब्रेकर…रोज ग्रामीण हो रहे घायल…

0
209

लापरवाही : 3 ब्लॉक और उड़ीसा से आने वाले लोग हर रोज हो रहे घायल

जगदलपुर… कुछ वर्षों पूर्व माननीय सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए देशभर में स्पीड ब्रेकरो को हटाने दिशा निर्देश जारी किए थे जिसके बाद स्पीड ब्रेकर हटाने का कार्य भी संबंधित विभाग के माध्यम से किया गया लेकिन संभाग मुख्यालय जगदलपुर को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से जोड़ने वाली पुराने पुल से होकर जाने वाली सड़क में आसना चढ़ाव के पास बने स्पीड ब्रेकर को लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक नहीं हटाया गया है कई दफे इस संबंध में लोक निर्माण विभाग का ध्यान भी आकृष्ट कराया जा चुका है बावजूद इसके विभाग की लापरवाही के चलते स्पीड ब्रेकर वाली जगह में कई लोग अब तक घायल हो चुके हैं |

ज्ञातव्य हो कि NH – 30 से होकर जगदलपुर शहर को जोड़ने वाली इस सड़क से बस्तर जिले के बकावंड, बस्तर,और करपावंड
बजावंड के अलावा उड़ीसा राज्य के लोग भी आवागमन करते हैं जिसमें अधिकतर गरीब मजदूरों के अलावा मध्यमवर्ग और नौकरीपेशा लोग शामिल हैं लेकिन स्पीड ब्रेकर के चलते रोजाना दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं विशेषकर शासकीय सेवा से जुड़ी महिलाएं रोजाना घायल हो रही हैं |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

ब्रेकर के दोनों छोर पर गड्ढे होने की वजह से जान माल के नुकसान होने का अंदेशा हमेशा बना रहता है अगर समय रहते इस ब्रेकर को नहीं हटाया गया तो आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg