- युवा गणेशोत्सव समिति ने की आकर्षक सजावट
जगदलपुर नगर में गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। नगर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोधघाट में युवा गणेशोत्सव समिति द्वारा भगवान गणेश की भव्य एवं आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर पूरे पंडाल की मनभावन सजावट की गई है।
समिति से जुड़े युवाओं ने बताया कि पूजा स्थल पर रोज संध्या भजन, नृत्य गीत के साथ ही प्रसिद्ध संस्थाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। यहां के पूजा पंडाल में पहले ही दिन से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। ज्ञात हो कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस साल 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई गई और इसी के साथ प्रतिमा भी स्थापित की गई। इस दिन सभी भक्तजन बप्पा को घर लाते हैं, और विधि विधान से उनकी पूजा करते हैं। मान्यता है कि गणपति की आराधना करने से ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति होती हैं। साथ ही सफलता के योग बनते हैं। हर साल गणेश चतुर्थी को एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है, जो 10 दिनों तक लगातार चलता है। इस दौरान बोधघाट हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जगदलपुर में युवा गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित गणेश पूजन की अलग रौनक देखने को मिलती है। वहीं इस दिन विघ्नहर्ता को मोदक, फल, खीर और मिठाई अर्पित की जाती हैं, जिससे वह प्रसन्न होते हैं।