पेट्रोल डीज़ल गैस के कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ ब्लॉक मुख्यालय मे सांकेतिक चक्का जाम

0
174

नारायणपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के आन्हान पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी के दिशा निर्देश से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नारायणपुर ने नगर के ह्रदय स्थल जय स्तम्भ चौक मे पेट्रोल डीज़ल गैस और अन्य सामान के बेहताशा बढ़ती महंगाई मे सोई कुम्भकरणी मोदी सरकार के खिलाफ सांकेतिक चक्का जाम किया गया, कमर तोड़ महंगाई आज देश की सबसे बड़ी परेशानी बन चुकी है केंद्र की मोदी सरकार बेहताशा बढ़ती महंगाई रोकने सख्त कदम उठाने तक और महंगाई से जनता को राहत देने तक मोदी सरकार के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोई मोदी सरकार को जगाने का प्रयास करते रहेगी! भीषण कोरोना महामरी मे पीड़ित परिवार आर्थिक बोझ मे दब चुकी है उसके ऊपर बीजेपी मोदी सरकार महंगाई का बोझ लाद रही है जिसे देश का हर नागरिक महंगाई से त्रस्त हो चूका है!

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन ने कहा की बहुत हुआ महंगाई का मार बस करो मोदी सरकार, गरीबो पर अत्यचार बंद करो कुछ तो शर्म करो मोदी सरकार, आज हर नागरिक भारतीय जनता पार्टी केंद्र की मोदी सरकार से बहुत दुखी है कब तक आम नागरिक महंगाई की मार झेलेगा जिस महंगाई को मोदी सरकार डायन कहती थी आज वही डायन मोदी सरकार की बहुरानी बन चुकी है महंगाई पर सड़क मे आंदोलन करने वाली बीजेपी नेताओ की मोदी ने महंगाई पर बोलने नहीं दे रहे है उनके मुँह बंद हो चुके है या चूड़ियाँ पहन के घर बैठ चुके है ऐसे है बीजेपी के लोग, कोरोना की मार और अब महंगाई से गरीबो का आशियाना उजड़ चूका है, आगे रवि देवांगन ने कहा केंद्र की मोदी सरकार को अब तानाशाही छोड़ महंगाई को काबू कर जनता को राहत देना चाहिए, सांकेतिक चक्का जाम के दौरान पीसीसी सदस्य राजेश दीवान, नगरपालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष शेख महमूद, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार पाण्डेय, जिला कांग्रेस महामंत्री शेख तौहीद अहमद, सचिव संजय राय, संतोष राव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रशीला कश्यप, प्रदेश महिला सचिव वेदबती पात्र, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव बोधन देवांगन, सोनिका पोर्ते, पार्षद विजय सलाम, एवं अन्य कांग्रेस सदस्य दीपक गाँधी, राजू दुग्गा, मिथलेश ठाकुर, सुकमन कचलाम, तरुण देहारी, सनवा राम पोटाई एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे!