बस्तर विधान सभा छेत्र के अंतर्गत आने वाले लैम्पस कोलचूर में इन दिनों में किसानो को समय पर खाद नही मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

0
311

आपको बता दें कि कोलचुर लैम्पस के अंतर्गत ग्राम पंचायत ,मरलेंगा,चोकर, महुपालबरई,घाटकवाली,मुंडापाल,कुड़कानार, कविआसना,टिकरालोहंगा, घाटलोहंगा,कुदालगाव,एवं कोलचुर इतने पंचायत एवं ग्राम आता है।जो दूसरे लैम्पस में सही समय खाद बीज दिया जाता किन्तु कोलचुर लैम्पस में क्यों नही।

किसान लैम्पस में जाकर दिन दिन भर घंटो इंतजार करने में मजबूर हैं। शासन द्वारा किसानों को सही समय मे खाद उपलब्ध कराने में असमर्थ हैं।किसानों का कहना है कि सरकार हमें सही समय पर खाद उपलब्ध कराने में असमर्थ क्यू हैं,सही समय में खाद नही मिलने के कारण किसान दुकानों में लैम्पस से ज्यादा किमत दे कर किसानों को धान रोपाई करना मजबूरी हो गया हैं।गरीब किसान लैम्पस पर आश्रित रहता हैं किसानों का कहना है कि जब किसान लैम्पस से ऋण लेता हैं तो ऋण समय पर चुका ने का आदेश दिया जाता हैं शासन हमे भी समय पर खाद बीज उपलब्ध कराया जाये।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg