महाविद्यालय के प्राइवेट छात्र-छात्राओं की जनभागीदारी शुल्क की गयी माफ-रेखचंद जैन

0
190

शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीजी कॉलेज जनभागीदारी समिति की वर्चुअल बैठक संपन्न

जनभागीदारी समिति अध्यक्ष जगदलपुर विधायक संसदीय सचिव रेख चंद जैन ने लिया छात्र हित में बड़ा निर्णय

जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष संसदीय सचिव जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने छात्र हित में बड़ा निर्णय लेते हुए छात्रों के मंशा के अनुरूप वर्तमान कोरोना काल को देखते हुए प्राइवेट छात्र छात्राओं की जनभागीदारी शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
          विदित हो कि लगातार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एवं अन्य छात्र संगठनों के द्वारा यह मांग महाविद्यालय एवं जगदलपुर विधायक के समक्ष रखी जा रही थी कि वर्तमान कोरोना काल को देखते हुए लगे लॉकडाउन के बाद आमजन की आर्थिक स्थिति खराब हो चली है ऐसे में महाविद्यालयों के द्वारा परीक्षा शुल्क के साथ प्राइवेट छात्र छात्राओं से जनभागीदारी शुल्क भी लिया जा रहा है जिसे माफ कर देना चाहिए।

                   संसदीय सचिव जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन जी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए छात्र हित में जनभागीदारी समिति की वर्चुअल बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया की इस साल वार्षिक परीक्षा में प्राइवेट छात्र-छात्राओं के द्वारा दिए जाने वाले जनभागीदारी शुल्क को माफ किया जाए, जिस पर जनभागीदारी समिति के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त की।

         विधायक रेख चंद जैन जी ने यह भी कहा जिन प्राइवेट छात्र छात्राओं के द्वारा जनभागीदारी शुल्क अदा कर दी गई है उन्हें महाविद्यालय अपनी सुविधानुसार वह शुल्क वापस लौटा दे।

      पूर्व छात्र नेता रहे विधायक रेखचंद जैन जी के द्वारा लिए गए इस निर्णय का जनभागीदारी समिति के सभी सदस्यों ने स्वागत एवं सराहना की है।
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

बैठक में मुख्य रूप से पीजी कॉलेज प्राचार्य विजयलक्ष्मी जीजनभागीदारी समिति सदस्य सतपाल शर्मा,एनआर पराशर,पंचराज सिंह,कैलाश नाग,राजेश राय,बलराम यादव,राजकुमार दन्डवानी, राजेश चौधरी,लता निषाद, संतोष सिंह,शुभम यदू एवं जावेद खान उपस्थित थे।