पेंशनर दिवस 17 दिसंबर को प्रांतीय सम्मेलन में रायगढ़ रवाना होंगे पेंशनर साथी

0
220

आज दिनांक 10.12.2022 को छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ की मासिक बैठक छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, महारानी हॉस्पिटल के पीछे कार्यालय में सम्पन्न हुई। आज की बैठक में बहुत बड़ी संख्या में विकास खंड तोकापाल, बस्तर, बकावंड एवं जगदलपुर से पेंशनर साथी उपस्थित हुए। आज की बैठक में पेंशनर दिवस 17 दिसंबर को तमनार जिला रायगढ़ में सम्मेलन जाने का निर्णय लिया गया एवं बड़ी संख्या में पेंशनरों ने सम्मेलन में जाने की सहमति दी। आने जाने के लिए वाहन व्यवस्था तथा वहां होने वाले खर्च को सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। आज की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के पेंशनरों की संख्या अधिक होने के कारण स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के गठन का निर्णय लिया गया। प्रकोष्ठ के गठन की पूर्ण कार्यवाही हेतु जी. नायर को अधिकृत किया गया। आज की बैठक में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जगदलपुर जिला बस्तर के अध्यक्ष अजय परिहार ने भी उपस्थित रहकर अपना सुझाव एवं मार्गदर्शन दिया ।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी माह में नये वर्ष के उपलक्ष्य में सदस्यता प्राप्त होने पर 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके संघ के पेंशनर सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। आज की बैठक में महिला पेंशनरों की उपस्थिति भी अत्यधिक रही। पेंशनर संघ के अध्यक्ष के. के. द्विवेदी ने आय व्यय का पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया। जी आर बैदय , जी सी वर्मा , डी आर ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त किए। तथा जी शाही ने आभार व्यक्त किया। पेंशनर एकता जिंदाबाद, छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ अमर रहे, 17 दिसंबर पेंशनर दिवस अमर रहे के नारों तथा राजेन्द्र सिंह चौहान के हास्य व्यंग के चुटकुलों के बीच आज की बैठक संपन्न हुई। आज की भारी उपस्थित को देखते हुए अध्यक्ष महोदय ने सबका आभार व्यक्त किया, तथा नये सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया। आज की बैठक के छायाचित्र संलग्न हैं। के. के. द्विवेदी अध्यक्ष एवं उप प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ जगदलपुर जिला बस्तर