विधायक जैन ने दो वार्डो में किया लाखों के कार्यों का भूमिपूजन

0
49
  • सीसी रोड, बीटी, नाली निर्माण को दी प्राथमिकता

जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने महापौर सफीरा साहू, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा एवं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य के साथ शहर के गुरू गोविंद सिंह वार्ड 36 एवं छत्रपति शिवाजी वार्ड 35 में 70 लाख 31 हजार रुपए के सीसी रोड, आरसीसी नाली एवं बीटी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

दोनों वार्डों में जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया, उनमें गुरु गोविंद सिंह वार्ड 36 में ज्योति यादव घर से बुटीकी घर तक सीसी सड़क निर्माण 2.96 लाख, दीप्ति कान्वेंट स्कूल के सामने गली में सीसी सड़क निर्माण 7.41 लाख, प्रिया मेडिकल से दीक्षित घर तक आरसीसी नाली निर्माण 5.84 लाख,पवन घर से साव घर तक आरसीसी नाली निर्माण 4.69 लाख, विशाल मेगा मार्ट के पीछे गली से पाणिग्रही घर तक बीटी सड़क निर्माण लागत 9.84 लाख रुपए एवं छत्रपति शिवाजी वार्ड क्रमांक 35 में बलवंत आचार्य घर से बरगद पेड़ तक बीटी रोड़ निर्माण लागत 10.57 लाख रुपए, नाथूराम घर से बस्तर परिवहन संघ तक आरसीसी नाली निर्माण 5.51 लाख रुपए, पाण्डे गली में सी सी सड़क निर्माण 3.85 लाख,तेतरखुटी पारा के पास सामुदायिक भवन निर्माण 10.04 लाख, नाकापारा में आरसीसी नाली निर्माण लागत 9.60 लाख रुपए शामिल हैं। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा के अनूरूप कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह दोनों वार्ड नए बने हैं। पूर्व में यह ग्राम पंचायत के अंतर्गत आते थे, इसलिए मूलभूत सुविधाओं का विस्तार लगातार किया जा रहा है इस हेतु प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के सहयोग से लगातार धन राशि उपलब्ध कराई जा रही है।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार में आज नगर निगम में जितने भी विकास के कार्य हुए हैं, उतने कार्य भाजपा के पंद्रह सालों में भी नहीं हुए। विधायक तथा संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन और महापौर सफीरा साहू के प्रयासों से आज जगदलपुर अपने नए स्वरूप में दिखाई दे रहा है।इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि आज जगदलपुर नगर निगम अपने नए स्वरूप में दिखाई दे रहा है। यह हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच का परिणाम है। शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान, लाईब्रेरी, दलपत सागर, सड़क, पुल पुलिया का निर्माण किया गया है। यह हमारी सरकार के समावेशी विकास की अवधारणा को दर्शाता है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पार्षद, लोक निर्माण विभाग के सभापति एवं प्रदेश महासचिव यशवर्धन राव ने किया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश राय, सुषमा कश्यप, पार्षद बलराम यादव, पंचराज सिंह, कमलेश पाठक, दयाराम कश्यप, सूर्या पाणी, वरिष्ठ नेता गौरनाथ नाग, संतोष सिंह, अवधेश झा, शाहनवाज खान, अभिषेक नायडू,असीम सुता, अभिषेक गुप्ता, महेश सिंह ठाकुर, एफआर गायकवाड़, वनिता गेडाम, एम गेडाम, पीएस मरकाम, एसएस बघेल, पीआर पंसारे, राजू बघेल, किरण गुप्ता, शिव नारायण पांडेय, जितेंद्र पाण्डेय, निर्मल प्रसाद जोशी, लुप्तेश्वर आचार्य, गायत्री ठाकुर, कल्पना ठाकुर, साधुराम, फूलमनी बघेल, शकुंतला विश्वकर्मा, गोविंद साय बेसरा एवं नगर निगम के कार्यपालन अभियंता तिग्गा समेत अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।