ठंड से बचाव के लिये जनपद सदस्य संजय बैस ने जलाया अलाव

0
223

दल्लीराजहरा – कुसुमकसा क्षेत्र के जनपद सदस्य संजय बैस द्वारा दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई कड़ाके की ठंड को देखते हुए कुसुमकसा के नागरिको की सुविधा के लिए बस स्टैंड में अलाव जलाने की शुरुआत की है बढ़ते हुए ठंड के कारण अलाव के आसपास लोगों की भीड़ जुटने शुरू हो गई है वर्तमान समय में ठंड की स्थिति यह है कि दिन डूबते ही शीत लहर के समान ठंडी हवा बहनी शुरू हो जाती है एवं शीत के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है ऐसे समय में अलाव जलने से आसपास के रहने वाले अपने आप खींचे आ जाते हैं एवं इस जगह में हंसी मजाक का माहौल निर्मित होने से मनोरंजन का माध्यम बन गया है शाम होते ही कुसुमकसा के नागरिक अलाव के जलने की प्रतीक्षा में रहते हैं आसपास के क्षेत्र में संजय बैस द्वारा किए जा रहे इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home