एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन एवं वृत्ति संस्था द्वारा 15 गांव मे 25 किसानो को स्प्रिंकलर वितरण किया गया

0
106

डौडी ब्लॉक के 15 गांव मे 25 किसानो को स्प्रिंकलर वितरण किया गया स्प्रिंकलर के माध्यम से पानी की कम खपत करके कैसे अच्छी फसल ले सकते हैँ इसके बारे मे जानकारी दिया गया स्प्रिंक्लरसिचाई पद्धति से किसानो को धान के साथ साथ अलग अलग फसल करने के लिए किसानो को प्रेरित किया गया साथ ही स्प्रिंकलर के माध्यम से किसान विभिन्न प्रकार की सब्जी की खेती कर सकता हैँ और अपनी आर्थिक स्थिति और मजबूत बना सकता हैँ इस उद्देश्य से एच डी. एफ सी. बैंक परिवर्तन व वृत्ति संस्था किसानो को स्प्रिंकलर का वितरण किया गया जिसमे मुख्य रूप से वृत्ति संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री ज्ञानदास जी एग्रीकल्चर एक्सपर्ट राहुल राजपूत जी, मार्केटिंग मैनेजर स्वाधीन स्वाई जी, मिस पर्सन प्रवीण साहू जी, विलेज़ कोऑर्डिनेटर असित दास, दयालु दास,नीता रावटे, गोमती नागवंशी दीपिका, चेतन देवेंद्र व किसान उपस्थित थे।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home