भानपुरी – कलार समाज के ईष्ट देव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जंयती पर कलार समाज ब्लॉक बस्तर द्वारा करन्दोला(भानपुरी) में समाजिक सम्मेलन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर क्षेत्र के विधायक चंदन कश्यप एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप,जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान एवं ग्राम सरपंच संतोष बघेल पूर्व संभागीय उपाध्यक्ष कलार समाज कारिया दिवान ,जिला अध्यक्ष बाल कुंवर प्रधान उपस्थित रहे,कार्यक्रम की अध्यक्षता कलार समाज के ब्लॉक अध्यक्ष मंगल सेठिया ने किया।
सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,छत्तीसगढ़ राजगीत के बाद अध्यक्ष उद्बोधन में मंगल सेठिया ने पूरे समाज जनों को सहस्त्रबाहु अर्जुन जंयती की बधाई देकर अतिथियों को समाज हेतु भवन की मांग की गयी।
कलार समाज के द्वारा करन्दोला मुख्य मार्ग पर कलश यात्रा भी निकाला गया इस दौरान मार्ग भर समाज के युवा कलार समाज एवं सहस्त्रबाहु अर्जुन के जयकारे लगाते रहे, महिलायें और बुजुर्ग भी कलश यात्रा के दौरान काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।कलश यात्रा एवं अन्य कार्यक्रम में कलार समाज के कोंडागांव जिला बॉडी ने भी हिस्सा लिया।वहीं कलश यात्रा सहित पूरे कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान, सरपंच संतोष बघेल भी शामिल रहे जिसकी सभी प्रशंसा कर चर्चा करते रहे।
सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथि विधायक चंदन कश्यप ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि आपके समाजिक गतिविधियों हेतू भवन के लिए मैं अपने निधि से दस लाख रूपये की घोषणा करता हूं,साथ ही आपका समाज सदैव ही हर क्षेत्र में अग्रणी रहता है एैसे ही आपका समाज सदैव तरक्की करे।
उद्बोधन की कड़ी में विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप ने भी कहा कि लगातार दो वर्षों से मैं आपके समाजिक कार्यों में शामिल होती हूं देखकर अच्छा लगता है।इस अवसर पर उन्होंने तुरंत सहयोग भाव से 5000/- की राशि समाज को दिया। जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान ने कहा कि कलार समाज का मैं स्वयं भी हिस्सा हूं और सदैव समाजिक कार्यों हेतू यथासंभव मदद करता रहूंगा कहते हुए 5000/- रूपये की सहयोग राशि दिये।
करन्दोला सरपंच संतोष बघेल ने कलार समाज को एैसे आयोजन पर प्रशंसा करते हुये समाजिक कुरीतियों, नशापान और पारिवारिक विवाद को दूर करने की गुजारिश की,उन्होनें जल्द ही समाज भवन हेतु जगह देने की घोषणा की है। कार्यक्रम को कारिया दिवान, बालकुंवर प्रधान एवं निरजा दिवान ने भी संबोधित किया।
सफल कार्यक्रम हेतू समाज सदस्य शंकर नाग ,अनिल बघेल रति सिन्हा एवं सालेमेटा के समाजिक बंधुओं ने विशेष सहयोग किया,
कलश यात्रा के पश्चात सभी समाज जनों द्वारा विभिन्न विषयों चर्चा किया गया, भोजन पश्चात युवा प्रकोष्ठ के सचिव गंगा राम सेठिया ने सभी अतिथियों,स्वजनों का धन्यवाद दिया एवं कार्यक्रम समापन किया गया।
सहस्त्रबाहु अर्जुन जंयती समारोह में लोकनाथ दिवान, गोपीराम बघेल, पतिराम दिवान, रमेश शार्दुल, पतिराम सिन्हा, श्रीमति लछनी सेठिया,श्रीमति मंगला सेठिया,श्रीमति कमली नेगी, श्रीमति कुशबती सेठिया,दीपा, पूर्णिमा, सिन्हा,गणेश बघेल, विद्याधर सूर्यवंशी, ढोलूराम दिवान,त्रिनाथ दिवान,प्रहलाद दिवान, लखेश्वर बैध,लक्ष्मी बैध,बुदमन नेगी, ईश्वर सेठिया, साधु राम दिवान,नड़गी राम,जीवन सेठिया, कमलेश नेताम, सांयतू नेगी, गणेश सेठिया, लुदर सेठिया, जगबंधु सेठिया, सालिक नेगी, हेमकांत, केशव दिवान, जग्गू दिवान,फाल्गुनी सेठिया, भास्कर जयसवाल, रविन्द्र शार्दुल,तुला दिवान, पदम सेठिया, मनबोध सेठिया, मानसाय, रमेश दिवान सहित भानपुरी क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रमुख, महिलाओं, युवाओं और स्वजातियों ने भाग लिया।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार सहस्त्रबाहु अर्जुन जंयती पर भानपुरी में कलार समाज ने किया समाजिक सम्मेलन,...