“निजी विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ” के द्वारा आयोजित कार्यक्रम लईक मड़ई में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा

0
137
  • लईका मड़ई, धर्मान्तरण, भारत जोड़ो को लेकर मीडिया को संबोधित किया।

धमतरी माननीय कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा जी के द्वारा दीप जलाकर लईका मड़ई का उद्घाटन किया माननीय मंत्री जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की आज यह कार्यक्रम सरकार के बिना सहयोग के सफल आयोजन कर रही है। मैं आयोजक संघ को इस कार्यक्रम के लिए बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा की कोरोना के कारण यह कार्य्रकम नही हो पाया था जिसे निजी विद्यालय प्रबंधन कल्याण संघ के द्वारा 40 स्कूलों ने संयुक्त रूप तीन दिवसी कार्यक्रम अयोजित किया गया जिसमें सभी बच्चों ने खेल कूद, खाने पीने का स्टॉल एवं गीत संगीत में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी बच्चे इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है सभी बच्चे इस कार्यक्रम का लुफ्त उठाये एवं कुछ न कुछ नया जरूर सीखे।

मंत्री जी ने आगे कहा बचपन पूरे जीवन का नीव होता है, खेल कूद एवं पढ़ाई लिखाई कर अपने माँ बाप का नाम रोशन करो। आगे उन्होंने आगे कहा की लड़कियां किसी से कम नही होती है सभी क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर भाग लेती है चाहे मनोरंजन के क्षेत्र में हो, चाहे पढाई लिखाई के क्षेत्र में। आज छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति, विलुप्त होते खेल कूद, मेला, मड़ई को अनेक माध्यम से बढ़ावा देने का काम कर रही है।