मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने, संशोधन एवं निरसन कराने का कार्य 16 नवम्बर से नये मतदाता को नाम जुड़वाने के लिए करें प्रोत्साहित -कलेक्टर अभिजीत सिंह

0
814

सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर 12 नवम्बर 2020

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन एवं निरसन कराने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान (अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021) दिनांक 16 नवम्बर 2020 से 15 दिसम्बर 2020 तक चलाया जाएगा। इस दौरान 01 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष तथा अधिक उम्र के व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है या पूर्व में दर्ज नामों की प्रविष्ठि में कोई मुद्रण त्रुटि हो, वे अपना नाम दर्ज एवं संशोधन करवा सकते है।

संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक लेकर आवश्यक जानकारी दी। उन्होने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन 16 नवम्बर को, दावा आपत्ति प्रस्तुत कने की समयावधि 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तथा विशेष अभियान के तहत 21 नवम्बर एवं 22 नवम्बर 2020 तथा 12 दिसम्बर एवं 13 दिसम्बर 2020 को भी मतदान केन्द्रों में दावा आपत्ति लेने का कार्य किया जायेगा। दावा आपत्ति से प्रापत फार्मो का निराकरण 5 जनवरी 2021 को तथा मतदता सूची के अंतिम प्रकाशत हेतु जांच, तथा अनुपूरक सूची का मुद्रण 14 जनवरी 2021 तक किया जायेगा। 15 जनवरी 2021 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-6, नाम काटने (निरसन) के लिए फार्म-7 एवं त्रुटि सुधार (संशोधन) के लिए फार्म-8 तथा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक मतदान केन्द्र से दुसरे मतदान केन्द्र में स्थानांतरण के लिए फार्म-8क प्रयोग किया जाता है। मतदाता अपने निवास क्षेत्र के मतदान केन्द्र में नियुक्त अभिहित अधिकारी से कार्यालयीन दिवस/समय में संपर्क कर दावा-आपत्ति/संशोधन फार्म प्राप्त कर आवश्यक प्रविष्ठियों को पूर्ण कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर पावती प्राप्त कर सकते है। एनव्हीएसपी (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएनव्हीएसपीडॉटइन) (www.nvsp.in) में ऑनलाईन पंजीकरण, संशोधन एवं निरसन फार्म भरने की सुविधा के अतिरिक्त अन्य सेवाएं भी उपलब्ध है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 अंतर्गत 257 मतदान केन्द्र है, जहा दावा-आपत्तियां प्राप्त करने हेतु अभिहित अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। वर्तमान में जिले में कुल 178491 मतदाता है जिसमें 86369 पुरूष एवं 92122 महिला मतदाता है। पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण 05 जनवरी 2021 तक किया जावेगा तथा फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जावेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने राजनैतिक दलों को मतदान केन्द्रवार बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने तथा नये मतदाताओं को नाम जुड़वाने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की।