दल्लीराजहरा। शहर के वार्ड क्रमांक 21 (जलाराम स्वीट्स के बाजू वाला नाली) की जनता पिछले 25 वर्षों से जलभराव और गंदगी की समस्या से जूझ रही थी। लगातार शिकायतों के बावजूद इस नाले की सफाई नहीं हो पा रही थी, जिससे वार्डवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन नवनिर्वाचित पार्षद भूपेंद्र श्रीवास ने इसकी जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू को दी, अध्यक्ष ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कर्मचारियों को निर्देश दिया पार्षद श्रीवास प्रयासों से आखिरकार पहली बार इस नाले की सफाई करवाई गई, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिली है।
वार्डवासियों का कहना है कि बरसात के दिनों में नाले की गंदगी और जलभराव के कारण बदबू, मच्छर और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता था। कई बार प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पार्षद भूपेंद्र श्रीवास ने समस्या को गंभीरता से लिया और सफाई अभियान चलाकर नाले को साफ कराया।
स्थानीय निवासी अनिल जमुरिया, रवि यादव और सुरीत यादव, महावीर चौरड़िया ने बताया कि इतने सालों में किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, लेकिन भूपेंद्र श्रीवास के प्रयासों से अब वार्ड के लोगों को राहत मिली है। उन्होंने पार्षद का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि आगे भी इस तरह की समस्याओं का समाधान होगा।
पार्षद भूपेंद्र श्रीवास ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है और आने वाले समय में वार्ड की अन्य समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने वार्डवासियों से सफाई बनाए रखने और विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की।इस सफाई अभियान के बाद वार्ड क्रमांक 21 के लोगों ने राहत की सांस ली और पार्षद भूपेंद्र श्रीवास के कार्यों की सराहना की।