शिकारी बाबा वार्ड के निर्माण एवं विकास कार्यों की मांग अध्यक्ष के समक्ष रखी पार्षद पुसई बाई ने

0
28
  • पालिका अध्यक्ष को आवेदन सौंपा पार्षद ने 

दल्लीराजहरा नगर के वार्ड-5 शिकारी बाबा मंदिर वार्ड की कांग्रेस पार्षद पुसई बाई ने अपने वार्ड के विकास कार्यों की स्वीकृति हेतु एक मांग पत्र नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू को दिया है।

पार्षद पुसई बाई ने नगर पलिका अध्यक्ष से वार्ड-5 में 256 के कोटा के पास के बोर में मोटर डालकर चालू करने, तीन जगह नीचे लाईन में महेश घर के पास, उपर लाईन में रामू घर के पास और लामा टेलर्स घर के पास बोर कराने, नीचे लाईन में दिलीप घर के पास, गिरीश घर के पास पुल निर्माण कराने, रिर्टनिंग वाल चेतन घर से यादव सर्विसिंग सेंटर तक, नाली निर्माण अश्वनी घर से लेकर संतोष साहू के घर तक 200 मी. लगभग, मनटोरा घर से संजू घर तक नाली निर्माण 100 मी, लगभग कराने, सुलभ शौचालय नीचे लाईन दिलीप घर के पास तालाब के पास वार्ड न 02 एवं 05 में बनवाने, फुटबाल ग्राउंड के पास अधूरे मंच निर्माण को पूरा कराने व रुम का भी निर्माण कराने, शिकारी बाबा मंदिर के पास सांस्कृतिक कला मंच का कला मंच का निर्माण कराने, स्ट्रीट लाईट की अतिरिक्त स्ट्रीट लाईन

मोती सेप घर के पास पाईप पोल तक, जनक देवांगन से विजय देवांगन 3 नग पाईप पोल से, नीचे लाईन में हीरा घर के पास पाईप पोल तक,

शिकारी बाबा कला मंच के पास 2 नग लगाने, शिकारी बाबा कला मंच के पास आंगनबाड़ी में नल कनेक्शन देने, शिकारी बाबा तालाब का सौंदर्यीकरण कराने, 256 चौक पर स्वागत गेट बनवाने, शिकारी बाबा मंदिर एवं शीतला मंदिर में शेड एवं टाईल्स लगवाने, शीतला मंदिर के पास झरन की सफाई कराने की मांग की है। इसके अलावा पार्षद पुसई बाई ने द्वारिका सेन के घर से तालाब तक लगभग 800 मीटर सीसी रोड, रामू भारती के घर से तालाब तक 300 मीटर सीसी रोड, विजय देवांगन के घर से जनक देवांगन के घर तक करीब 400 मीटर सीसी रोड, अप्पल राजू के घर से सुनील नोन्हारें के घर तक 300 मीटर सीसी रोड निर्माण, तालाब के पास संतोष देवांगन के घर से अन्नी घर तक 300 मीटर सीसी रोड निर्माण, गुलाबो घर से 256 चौक कोटा तक 800 मीटर सीसी रोड निर्माण, कामेश घर से आनंद भास्कर के घर तक 600 मीटर सीसी रोड, वीरेंद्र रात्रे के घर से कांता घर तक घर तक लगभग 400 मीटर सीसी रोड निर्माण, राकेश निर्मलकर के घर से शैलेन्द्र भूआर्य घर तक 500 मीटर सीसी रोड निर्माण, हरि घर से अजय राजपुत के घर तक घर तक 100 मीटर सीसी रोड निर्माण, टिकेश देशमुख घर से प्रकाश यादव घर तक करीब 300 मीटर सीसी रोड निर्माण की मांग नगर पालिका अध्यक्ष के समाक्ष रखी है