दल्लीराजहरा शिकारी बाबा में महाशिवरात्रि के अवसर पर कल रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया

0
687

वार्ड क्रमांक 5 शिकारी बाबा में महाशिवरात्रि के अवसर पर कल रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया | महाशिवरात्रि  भगवान शिव का प्रमुख पर्व है। फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। माना जाता है कि सृष्टि का प्रारम्भ इसी दिन से हुआ। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन सृष्टि का आरम्भ अग्निलिंग (जो महादेव का विशालकाय स्वरूप है) के उदय से हुआ। इसी दिन भगवान शिव का विवाह देवी पार्वती के साथ हुआ था। साल में होने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है |

दल्लीराजहरा महाशिवरात्रि के पावन उपलक्ष्य मे वार्ड क्र 05  स्थित  शिकारी बाबा सरोवर धाम  चैतन्य जसगीत झॉकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ जसगीत मंडली के लोक कलाकरो .धार्मिक अध्यात्मिक देशभक्ति एंव छ.ग.की लोककला का प्रदर्शन कर देर रात तक दर्शकों मे समा बांधा । जसगीत मंडली द्वारा प्रस्तुत देवीगीत पर कई महिला एंव पुरुष पर देव सवार हुए इन लोगो पर देवी सवार होने से घंटो तक भक्ति एंव सेवा गीत मे थिरक थिरक कर झुपते रहेंछ.ग.के किसान एंव हाथो मे तिरंगा थामे तीन शेरो के साथ  देश के वीर जवानों  पर दिखाये गये चैतन्य झांकी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया |

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राकेश द्विवेदी महामंत्री दल्ली भाजपा मंडल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पुर्व पार्षद  एंव भाजपा युवा नेता शंकर साहू ने किया कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे समाजसेवी श्री सुरेश जैन, श्री भूषण निर्मलकर, श्री ए. रमेश कुमार ,श्री जायसवाल श्री ईतवारी राम यादव,  श्री गोपीराम निषाद सहित क ई गणमान्य जन उपस्थित रहे  कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमान जी.आर निषाद जी ने किया इस अवसर पर  आयोजन समिति जय भोले शीतला समिति के.वार्ड क्रं.05 .शिकारी बाबा वार्ड के पदाधिकारी धनेश्वर कुमार अनिल , अन्नु  जानी  सहित बडे संख्या मे कार्यकर्ता एंव दर्शक गण उपस्थित रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png