नेगानार शिव मंदिर में बड़ी संख्याओं में श्रद्धालुओं व भक्त गणों ने मनाया शिव रात्रि।

0
780

जी हां हम बात कर रहे है बकावण्ड ब्लाक के ग्राम नेगानार गेंघरामुंडा के समीफ स्थिति प्रसिद्धि शिव मंदिर जो आज के स्थिति में प्रचलित व हमेशा सुर्खियों में रहता है।

आपको बता दें कि इस शिव मंदिर में लोगो का आस्था और विश्वास इस क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं भक्त गणों का विश्वास व श्रद्धा दिन ब दिन बढ़ती क्रम में हैं।

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आस पास के श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ के शामिल हुये और पूजा अर्चना किये जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आये हुये भक्त व श्रद्धालुओं के लिये रहने व रात्रि मनोरंजन हेतु उड़िया नाटक का भी समिति की ओर से व्यवस्था की गई थी।जिसमें इस मंदिर के प्रति हमेशा सहयोग करते आ रहे आस पास के राईस मिल

ग्राम मोहलाई के बंशी राईस मिल शुभमंगल गणपति राईस मिल छोटे देवड़ा से नारायण राईस मिल से भंडारा के लिए चावल सहयोग प्रदान किये और आस पास के फार्म हाउस ग्राम पंडानार से भरत भाई चावड़ा किंजोली फार्म हाउस मुकेश भाई चावड़ा बेडाउमर गांव से जयसन बघेल पंडानार से सभी किसानों ने सब्जी का सहयोग दान किया गया और आस पास के सभी पंचायतों के सरपंचो एवं सभी श्रद्धालुओं के विशेष सहयोग से यह भंडारा व महा शिव रात्रि का आयोजन भब्य रूप से सफल हुआ,जिसमें शिव शक्ति समिति ग्राम नेगानार के द्वारा यह कार्यक्रम को सफल रूप से किया गया।