दल्लीराजहरा वार्ड क्र 11 में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है

0
519

अंत्यंत हर्षोल्लास के साथ आप सभी सहपरिवार को आंमत्रित एवं सूचित किया जा रहा है कि, बजरंग वार्ड नंबर 11 शहीद अस्पताल के सामने आंगनबाड़ी मंच के पास दल्ली राजहरा तहसील डौण्डी जिला बालोद छत्तीसगढ़ में समस्त वार्डवासियों के द्वारा आप सबके तन,मन,धन,की सहयोग एवं आर्शीवाद से दिनांक 12/03/2021 से 20/03/2021तक समय प्रति दिन दोपहर 1-00 से शाम 5-00तक श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप सब सहपरिवार उपस्थित होकर भागवत कथा को श्रवण कर पुण्य के भागी बने एवं हमें सेवा का अवसर प्रदान करे।

अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती सार्वा ,सचिव श्रीमती निशा पटेल,कोषाध्यक्ष श्रीमती बिन्दिया साहू, सदस्यगण श्रीमती उर्वशी साहू, गीता खोबरागड़े, तुलसी सार्वा, सरिता सागर, चन्द्रकला गन्धर्व, ,शारदा ठाकुर, निर्मला ठाकुर ,रोहण, सावित्री ठाकुर, रुकमणी सुरेन्द्र, अनिला ठाकुर, रेखा पटेल , अन्नपूर्णा ठाकुर, बिन्दा पटेल, दीपांजलि मानिकपुरी , भुनेश्वरी निर्मलकर, हिरा देवांगन सरस्वती निर्मलकर, चुन्नी पटेल, फगनी बाई साहू, गंवतरहिन बाई ,अनुपा ठाकुर ओमेश्वरी साहू, ममता मिश्रा, पुणम मिश्रा , जमुना साहू एवं समस्त वार्ड वासी।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png