डौंडी – डौंडी ब्लाक में हाथियों के प्रकोप से ग्रामीणों को अपने जीवन का खतरा हो गया है वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी एवं बदतमीजी के परिणाम स्वरूप कल शाम 6:00 बजे से डौंडी जिसमें कुआंगोंदी, ध्रुवाटोला, खुर्सिटीकुल, नरालगुडा, नर्राटोला, चिखली, लिम्हाटोला, कांडे, मगरदाह, मर्देल, किरो, मठेना आदि लगभग 30 गाँव में कल शाम से बिजली गुल रही जिसकी शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण बिजली ऑफिस पहुंचे थे पर बिजली विभाग के एई राधेश्याम करपाल द्वारा ग्रामीणों के साथ बदसलूकी एवं अपनी जिम्मेदारी से हाथ खड़े कर दिए | जबकि इन गावों के लोग हाथियों के कारण पहले से ही दहशत में है जिसकी
जानकारी एई राधेश्याम करपाल को दी गई जिसके बावजूद एई राधेश्याम करपाल द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई इसके बावजूद उन्होंने तुम्हारा गुलाम नही कहकर संबोधित किये, फिर वे डौंडी आफिस आकर उनसे इस संबंध में वार्ता किये तो यहां भी उन्होंने अकड़कर बात किया । तब इसकी शिकायत मंत्री से किये जाने की बात कहने पर एसडीओ करपाल ने कहा कि जिसको शिकायत करना है कर लीजिए उनका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता जैसे अभद्र शब्दों का उपयोग किया गया। इसी मुद्दे तथा आये दिन विद्युत कटौती से परेशान होकर कांग्रेस जनों को चक्काजाम करने बाध्य होना पड़ा। बारिश में भी कांग्रेसी डटे रहे और चक्काजाम की स्थिति 3-4 किमी तक निर्मित हो गई थी | काफी मशक्कत के बाद एसडीओ करपाल को हटाकर डौंडीलोहारा के साहू को कार्यभार दिए जाने लिखित में आश्वासन विभाग के अधिकारी से मिलने पर चक्काजाम समाप्त किया गया। रात बारह बजे से सुबह 10 बजे तक विधुत कार्यालय के सामने मुख्यमार्ग में चक्काजाम होने से मार्ग के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने कहा कि डौंडी ब्लाक के बिजली उपभोक्ताओं को कार्य हेतु डौंडी छोड़कर चिखलाकसा जाना पड़ता है। क्षेत्र में बिजली सप्लाई व्यवस्था चरमरा गई है व्यवस्था दुरुस्त करने ठोस उपाय किया जावे जिस पर विधुत विभाग बालोद जिला के डी ने जल्द समस्या निदान किये जाने की बात कही गई। वही मंत्री पर अभद्र टिपण्णी के संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ करपाल ने कहा कि आरोप निराधार है। उनके मुख से गुलाम शब्द जरूर निकल गया वे दिनभर से रात तक बंद बिजली फाल्ट ढूढ़ने व व्यवस्था सुधार में लगे थे। गौरतलब है कि कल 4 बजे से हुई बिजली गुल अभी भी डौंडी के आधा हिस्से सहित क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में नही आई है। जिससे लोगों में रोष भी देखा जा रहा है।
चक्का जाम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्लीराजहरा अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी जनपद उपाध्यक्ष पुनीत सेन विवेक मसीह नगरपालिका दल्लीराजहरा के पूर्व अध्यक्ष काशी निषाद जिला पंचायत सदस्य करिश्मा सलामे युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष अतीक कुरेशी शामिल थे |