रेत खदानों में हो रही अवैध वसूली को लेकर वाहन मालिकों द्वारा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
233

बालोद – बालोद रेत परिवहन संघ एवं समस्त हाईवा मालिकों द्वारा रेत खदानों में हो रही अवैध वसूली को लेकर कलेक्टर कांकेर को ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में बताया गया कि शासन द्वारा लागू रेट के अनुसार लोडिंग + रॉयल्टी 1750 रुपये है जबकि रेत खदानों में 4500 रुपये लिया जा रहा है यहाँ तक कि भार क्षमता के अतिरिक्त माल वाहनों में लोड किया जा रहा है | अवैध परिवहन के बारे में बताया कि बिना रॉयल्टी के गाड़ी न छोड़े जिससे अवैध परिवहनों पर रोक लग सके और यदि अवैध परिवहन गाड़ी पकड़ी जाती है तो जुर्माना वाहन के साथ-साथ रेत खदान पर भी लगना चाहिए |

उपरोक्त तथ्यों को लेकर वाहन मालिकों द्वारा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन एवं बताया कि शासन के समस्त नियमों के अनुसार वाहन संचालित करना चाहते है |

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg