आज शुक्रवार को सेक्टर हाटकर्रा के अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर तारंदुल के साप्ताहिक बाजार में 30 वर्ष के ऊपर के लोगो का अंतरराष्ट्रीय कैन्सर दिवस के अवसर पर ग्रामीण चिकित्सा सहायक डॉ नवीन पाण्डेय एवं कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर करुणा दर्रो लोगो की स्क्रेनिंग किया गया साथ ही उन लोगो को कैंसर के प्रकार उसके फैलने के कारण ,और बचाव के तरीके के बारे में लोगो को जागरूक किया गया ,डॉ नवीन पाण्डेय द्वारा संयमितजीवनशैली के बारे में बताया गया साथ ही मुख कैन्सर और स्तन कैंसर के बारे में भी जानकारी दिया गया ,एवं मुख कैन्सर होने के कारक मदिरापान, तंबाकू,गुड़ाखु ,गुटका के सेवन से युवा वर्ग बचे आजकल युवा वर्ग आधुनिकता के दौर में इसके चपेट में आ गए है इन सबसे बचने की सलाह दी गई,ताकि इस गंभीर बीमारी से बच सके,इस दौरान 40 लोगो को कोरोना का दूसरा टीका भी लगाया गया इस आभियान में सरपंच फगनू कावड़े,प्रदीप सेन,योगेश साहू ,आरएचओ रोहित कवर,बसंता दर्रो,रामशिला कोमरा,राजू साहू,फुलसिंग कड़ियाम,आदि उपस्थित थे।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार कोरर-तारंदुल हाटबाज़ार में अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस मनाया गया,लोगों की कई स्क्रेअनिंग साथ...