छेरछेरा पुन्नी का त्यौहार हमारे पूर्वजों की विशेष पहचान यह छत्तीसगढ़ परंपरा की धरोहर इसे सहेज कर कायम रखना हम सब की जिम्मेदारी – लोकेश्वरी गोपी साहू

0
35

डौंडीलोहारा – छेरछेरा पुन्नी का त्यौहार हमारे पूर्वजों की विशेष पहचान यह छत्तीसगढ़ परंपरा की धरोहर इसे सहेज कर कायम रखना हम सब की जिम्मेदारी लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने आम जनता को को बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के मुख्या माननीय भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ में लुप्त हो रही छत्तीसगढ़िया खेल सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़िया खेल का आयोजन कराया और छत्तीसगढ़ के बेटियों के लिए तीजा पोरा के त्यौहार में अवकाश घोषित किए वह मंच के माध्यम से छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक परंपरा जो लुप्त हो रही है उसे लाकर छत्तीसगढ़ को नई पहचान दिलाई इसी के अनुरूप आज छेरछेरा पुन्नी त्यौहार को सहेजने के लिए हम आम नागरिकों के बीच निकल कर इसे बरकरार रखने की अपील करते हैं|


आज छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी के पूर्व निर्देशानुसार और कैबिनेट के मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया के मार्गदर्शन में छेरछेरा पुन्नी के त्यौहार जो की हमारे पूर्वजों की अनूठी परंपरा जो लुप्त हो रही है उसे सहज कर बरकरार रखने की लिए आज नगर पंचायत डौंडीलोहारा की अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू और नगर पंचायत के पार्षद झुमुक लाल कोसमा शोभा राजपूत अनीता साहू दशोदा भुआर्य शोहदरा देवांगन नगर पंचायत कर्मी राजेश यादव शुकालू भैया दुर्जन पटेल की उपस्थिति में डौंडीलोहारा नगर भ्रमण करते हुए 50 वर्षों से चली आ रहे पुरानी सांस्कृतिक परंपरा छेरछेरा पुन्नी त्यौहार जो लुप्त हो रही है उसे बरकरार रखते हुए आम जनता को संदेश देने का प्रयास जनमानस से की गई और नगर पंचायत के अध्यक्ष पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधि घर घर दुकान दुकान जाकर छेरछेरा पुन्नी का त्यौहार को बरकरार रखने के लिए प्रेरित करते हुए आम नागरिकों से अपने अपने अपने स्वेच्छा अनुरूप दान करने की अपील की गई और छेरछेरा पुन्नी त्यौहार को सहेज कर रखने के लिए प्रेरित की गई फिर नगर के आम नागरिक और व्यापारी बंधुओं ने शिक्षण रूप खुश होकर नगर पंचायत अध्यक्ष और सभी जनप्रतिनिधियों के टोकरी में स्वस्फूर्त दान करते चले गए और छेरछेरा पुन्नी के त्यौहार को बरकरार रखने का प्रयास समस्त नागरिकों द्वारा की गई जिसमें विशेष रूप से मंत्री प्रतिनिधि माननीय अनिल


लोढ़ा प्यारे निषाद दिलीप गुजराती मिश्री लाल लोढा इकबाल अरोरा नरेंद्र यादव नरेंद्र भंसाली दिनेश कुमार लोढा जय सिन्हा आसकरण जैन दीपक बरतिया रविंद्र सेन राजाराम निषाद महामाया कृषि केंद्र दिलीप यादव सुशील लोढ़ा पदम संचेती सुरेंद्र राजपूत दूध गंगा के संचालक प्रकाश शर्मा सुरेश कुमार लोढा सावंत गुप्ता संतोष यादव पवन देवांगन जय लाल मालेकर नरेंद्र जैन विद्या शर्मा माया ठाकुर संजय गुप्ता कोमल मालेकर शैलेश ओटवानी जैसे तमाम सम्मानित जनप्रतिनिधि व्यापारी बंधुओं ने नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों को छेरछेरा पुन्नी के अवसर पर दान देकर पहल करते हुए छेरछेरा पुन्नी त्यौहार को बरकरार रखने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष सभी पार्षद साथियों को सहयोग प्रदान किए |

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home