जिला साहू संघ बालोद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव के संबंध में बैठक रखी

0
161

दल्लीराजहरा – तहसील साहू संघ राजहरा का आवश्यक बैठक स्थानीय साहू सदन मे विगत 13 अप्रैल को तहसील साहू संघ राजहरा द्वारा आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव, निशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह एवम लोकार्पण कार्यक्रम की समीक्षा के संबंध में आयोजित किया गया।भक्त माता कर्मा की आरती पश्चात बैठक की गतिविधि एवम चर्चा प्रारंभ किया गया।

तहसील साहू संघ के अध्यक्ष तोरनलाल साहू ने कर्मा महोत्सव , सामूहिक आदर्श विवाह एवम साहू सदन के अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजन के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त पदाधिकारियों एवम सदस्यों को कार्यक्रम में अपनी दायित्वों एवम जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निभाने व कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त  किया व भविष्य में भी इसी तरह से सामाजिक आयोजनों में सभी के सहयोग करते रहने की बात कही।कार्यक्रम के कोष प्रभारी श्यामलाल साहू संयोजक न्याय प्रकोष्ठ द्वारा कर्मा महोत्सव कार्यक्रम का आय व्यय  प्रस्तुत किया गया।सभी परिक्षेत्रीय अध्यक्षों एवम वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विचार रखे।

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

अध्यक्ष तोरनलाल साहू ने विगत 22 मई को जिला साहू संघ बालोद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव एवम भूमिपूजन समारोह कार्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए कार्यक्रम में अधिक अधिक से संख्या में उपस्थिति प्रदान करने के लिए पदाधिकारियों एवम सदस्यों को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के सम्माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा बालोद में खुलने वाले कन्या महाविद्यालय का नाम भक्त माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के नाम से रखने की घोषणा करने तथा जिला साहू संघ बालोद के प्रस्तावित भवन निर्माण हेतु पचास लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा करने पर तहसील साहू संघ राजहरा ने माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार मानते हुए हर्ष व्यक्त किया है। बैठक का संचालन राधेश्याम साहू एवम आभार प्रदर्शन शीतल साहू ने किया।

बैठक में गोविंद साहू, राधा साहू, राजेश साहू, रूपलाल साहू,संतराम साहू,शिवकुमार कलिहारी, अंजू साहू, वीणा साहू, निर्मला साहू,रेखा साहू, विमला साहू,किशोर साहू,निर्मलदास साहू,राजकुमार साहू, पुरुषोत्तम साहू, देवमन साहू, कपिल साहू, जीवराखान लाल साहू, चेतन साहू, खूबलाल साहू, जीवनलाल साहू, किशनलाल साहू, रामेश्वर हिरवानी, कुंती साहू, रेवती साहू, रमेश्वर कुमार साहू, गजेंद्र साहू, संतोष कुमार साहू, आसकरण साहू, श्यामदास साहू, राजकिशोर साहू, शंकरलाल साहू, मनहरण लाल साहू, धनीराम साहू, कुंती साहू, गायत्री साहू, मनभा साहू, नीरा साहू, बुधनतीन साहू, अंकलहीन साहू, निर्मला गोपी साहू, पुष्पा साहू,दुलारी साहू, रूखमणी साहू,माहेश्वरी साहू,नीलम साहू, मकसूदन साहू,शशिकुमार साहू, रोमन साहू,लोमेश साहू, आशा राम साहू,अजीत साहू, नरेशचंद्र साहू,नोहरसिंह साहू, कमल साहू ,सुंदरलाल साहू, जीतराम साहू, परस राम साहू, गोकुल साहू, जीवनलाल साहू,भादूराम साहू,हीरालाल साहू, रवि साहू, देवेंद्र साहू व पदाधिकारीगण एवम सदस्यगण उपस्थित थे।