- गणतंत्र की रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य अब्दुल इब्राहिम सैयद
चिखलाकसा:–नगर पंचायत चिखलाकसा में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैयद के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।इस दौरान अधिकारीगण, पाषर्दगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।नगर पंचायत चिखलाकासा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्कूली छात्र–छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकालकर ग्राम का भ्रमण किया गया तत्पश्चात स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।मुख्य अतिथि अब्दुल इब्राहिम सैयद ने कहा की इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था और हमारे पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र पसाद ने राष्ट्रपति पद पर शपथ ली थी। पूरा दिन इस दिन पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाता है।
भारत 15 अगस्त, 1947 में स्वतंत्र हुआ था, लेकिन 26 जनवरी 1950 से पहले तक, वह गणराज्य नहीं बन पाया था। देश को ब्रिटिश कानून से मुक्त करने और कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए 9 दिसंबर 1946, में एक संविधान सभा का गठन किया, जिसके हिस्से देश के संविधान का खाका तैयार करने की जिम्मेदारी आई कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना का शैर्य, अलग-अलग राज्यों की झांकियां और वंदे मातरम की गूंज के बीच लोगों में उमड़ती देश भक्ति से जो समा बंधता है, उसका शब्दों में वर्णन करना मुमकिन नहीं है। इस दौरान तुलसी सिन्हा,वीरेंद्र पासवान,बृजमणि यादव उपस्थित रहे।