सफ़ाई मित्र सुरक्षा शिविर के अंतर्गत सफ़ाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण

0
37

नगर पंचायत चिखलाकसा में आज दिनांक 22.09.23 को सफ़ाई मित्र सुरक्षा शिविर के अंतर्गत सफ़ाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं सरकारी योजनाओं से सम्बंधित आवेदन फार्म लिये गए! जिसमें कुल 09 आवेदन प्राप्त हुए उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भिखी मसीया, उपाध्यक्ष  अब्दुल इब्राहिम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरविन्नाथ

योगी, उपअभियन्ता  राकेश कुमार पाठक , संदीप वर्मा (A P M), डॉ ऋषभ सांडिल्य, हेमशंकर साहू (लैब टेक्नीशियन), राहुल ( फार्मा),राधिका यादव (ANM), प्रशान्त कौशल (वाहन चालक) नगर पंचायत के समस्त अधिकारी/कर्मचारी राकेश साहू, सन्नी चौधरी, महेंद्र साहू (PIU), राहुल मेंढे, योगेश दुबे, संतलाल गहरवार, केशव , रुपराय, नरेश, चंद्रशेखर चन्द्राकर , दुरेन्द, बंटी, एवं समस्त कर्मचारी गण व स्व सहायता महिला समूह के सभी सदस्यगण ,तथा नगरवासियों आदि की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया !