सांसद दीपक बैज एनएमडीसी की समीक्षा बैठक में हुए शामिल

0
247

सांसद दीपक बैज एनएमडीसी की समीक्षा बैठक में शामिल हुए | बस्तर सांसद दीपक बैज का स्वागत एनएमडीसी के ईडी प्रशांत दास ने किया | बैठक के उपरान्त सांसद दीपक बैज स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए बताया कि 2012-13  के बाद यह पहली बैठक होगी | विधानसभा स्तरीय कमेटी द्वारा बैठक लेकर चली गई किन्तु आज जो बैठक हुई वह लगभग 2 घंटे चली जिसमे हर महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा की गई | सांसद ने कहा उनके साथ उपस्थित बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल द्वारा भी सुझाव दिया गया | बैठक में कुछ कमियों के बारे में पता चला जैसे कि जिला प्रशासन, एनएमडीसी प्रबंधन एवं हैदराबाद के बीच ठीक से तालमेल न हो पाने के कारण कुछ कार्य जो समय पर होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है उसे आज की बैठक में निर्देशित किया गया है और जो रुके हुए कार्य है उसे तत्काल करें | सांसद दीपक बैज ने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा तीन वर्ष के लिए एनएमडीसी को चलाने के समय दिया गया है उसे बढ़ाकर 10 वर्ष किया जाना चाहिए इस बारे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी चर्चा कर केंद्र से आग्रह करेंगे ऐसा कहा गया |

बैठक के पश्चात् वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि किसी भी हालत में प्रभावित कर्मचारियों की छटनी नहीं होने देंगे इसके लिए हम सभी जनप्रतिनिधि आपके साथ है | इसके साथ ही कुछ मांगे सांसद दीपक बैज के समक्ष रखी गई जैसे एनएमडीसी में खेल के लिए कोटा एवं शिक्षक होना चाहिए विधायक चित्रकूट युवाओं के लिए बात रखते युवा नेता सुशील मौर्य जिला प्रशासन और एनएमडीसी के बीच प्रभावित गांव के लोग भटक रहे हैं इसका समाधान जल्द किया जाना चाहिए ।