- बकावंड जनपद के क्षेत्र-15 से लड़ रहे चुनाव
बकावंड अपनी कलम से जन समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाता रहा पत्रकार ओमप्रकाश अब खुद समस्याओं को दूर करने का बीड़ा उठाया है। अपने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ओमप्रकाश बकावंड जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 से जनपद सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे हैं।
जोश, जज्बा और ऊर्जा से भरे ओमप्रकाश की मंशा विकासखंड बकावंड की समस्याएं से लोगों को मुक्ति दिलाना क्षेत्र के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना, बिजली की कटौती से जूझ रहे किसानों को राहत पहुंचाना, स्कूलों की समस्याएं दूर कर बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा दिलाना, युवाओं बच्चों को तकनीकी जानकार बनाने की पहल करना है। ओमप्रकाश का कहना है कि वे पद, प्रतिष्ठा या पैसे के लिए यह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि उनका मकसद जनता की सेवा करना है। ओमप्रकाश कहते हैं कि जनपद सदस्य चुने जाने के बाद वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीणों की सलाह पर चलते हुए काम करेंगे और उन्हें हर सुविधा, हर योजना का लाभ दिलाएंगे। बिना किसी राजनीतिक दल की बैसाखी का सहारा लिए ओमप्रकाश स्वतंत्र रूप से यह चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें हर वर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है। बरगद पेड़ चुनाव चिन्ह वाले ओमप्रकाश पूरे क्षेत्र को विकास और तरक्की की छांव देने संकल्पित हैं।