- लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के फिर दर्जनों भाजपाई बने कांग्रेसी
लोहंडीगुड़ा जिस प्रकार सूखे और बूढ़े पेड़ की पत्तियां झड़ जाती हैं और वह पेड़ फल विहीन हो जाता है, उसी प्रकार चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की गत हो रही है। बूढ़ी भाजपा रूपी पेड़ पत्ता और फल विहीन हो रही है। भाजपा के लोग छिटककर कांग्रेस के पाले में जाते जा रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने जनसंपर्क के दौरान गांव गांव के भाजपा कार्यकर्त्ता उनके समक्ष कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। लोहंडीगुड़ा विकासखंड के दर्जनों और भाजपा कार्यकर्त्ता आज कांग्रेस में शामिल हो गए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, बस्तर लोकसभा सीट के सांसद एवं चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज का सघन जनसंपर्क निरंतर जारी है। श्री बैज अपनी देवतुल्य जनता का समर्थन एवं आशीर्वाद प्राप्त कर विजय यात्रा पर अग्रसर हो रहे हैं। दीपक बैज सोमवार को लोहंडीगुड़ा विकासखंड के गांवों में जनसंपर्क कर रहे थे। इसी दौरान उनके समक्ष लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के दर्जनों सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की भूपेश सरकार की योजनाओं व दीपक बैज की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया। दीपक बैज ने कांग्रेसी गमछा पहनाकर उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। उल्लेखनीय है कि रोज कई गांवों के भाजपा, जोगी कांग्रेस व सीपीआई के कार्यकर्त्ता या तो दीपक बैज के जनसंपर्क के दौरान या फिर लोहंडीगुड़ा के ग्राम गढ़िया स्थित उनके निवास में पहुंचकर कांग्रेसी बन रहे हैं। इन दलों के हजारों कार्यकर्त्ता अब तक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।