रायपुर. त्योहारी सीजन में सरकार ने लोगों को पेट्रोल डीजल के भाव में बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार के मुताबिक एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर लोगों को पेट्रोल-डीजल के भाव में राहत देने की योजना तैयार की गई है। केंद्र सरकार के मुताबिक पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी ₹5 और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी ₹10 कम की जा रही है। पहले ही भारी महंगाई से जूझ रहे लोगों को इस खबर से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत नरेन्द्र मोदी सरकार का जनता को दिवाली गिफ्ट है |
केन्द्र सरकार द्वारा बीते बुधवार की देर शाम पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का निर्णय लिया गया. नए दर गुरुवार से प्रभावी हो गई हैं. सरकार के इस राहत के बाद राजधानी रायपुर में डीजल 93.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. पहले 106 रुपये प्रति लीटर था. यहां लगभग 13 रुपए डीजल के दाम कम हुए हैं. जबकि पेट्रोल 101.76 रुपये प्रतिलीटर की दर से बिक रहा है. जबकि दुर्ग में पेट्रोल 102.17 रुपये व डीजल 94.2 रुपये प्रति लीटर की दर है.