पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद भंसाली के द्वारा किये गए भ्रष्टाचार के विरुद्ध में अनुविभागीय अधिकारी को कार्यवाही किये जाने हेतु वर्तमान अध्यक्ष ने ज्ञापन सौपा

0
470

जिसमे प्रेमचंद भंसाली जो कि पूर्व अध्यक्ष रह चुके है उसके बाबजूद उन्होंने पद में रहते हुए अपने फर्म से खरीददारी की ओर लाखो रुपये गबन किये, जो नियम के विरुद्ध है साथ ही उनके कार्यकाल में निर्माण कार्य हेतु अपने रिश्तेदारों को निविदा में भाग लेकर गलत तरीके से कार्य दिया जाता था,औऱ सभी कार्य गुणवत्ताविहीन रहने के बावजूद भुगतान कर राशि गबन किया गया है, साथ ही वर्तमान में तनिष्का कंस्ट्रक्शन के द्वारा किये जा रहे मुक्तिधाम में गेट निर्माण का कार्य गुणवत्ताविहीन होने के कारण एवं खेल मैदान में मंच निर्माण कार्य नही करने के कारण उन्हें ब्लैक लिस्ट किया गया है।

इस सभी स्थितियों के आधार पर उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी महोदय को अध्यक्ष लोकेश्वर गोपी साहू, उपाध्यक्ष विद्या शर्मा, झुमुक कोसमा, लोक निर्माण सभापति, सोहद्रा देवांगन, सभापति, अनिता साहू, सभापति, शोभा राजपूत, सभापति, नारायण सिन्हा, पार्षद, अशोक चनाप, पार्षद के द्वारा दिया गया साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी को प्रेमचंद भंसाली पूर्व अध्यक्ष द्वारा किये जा रहे समस्त कार्यो का जांच करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही लोकेश्वरी गोपी साहू ने पूर्व अध्यक्ष के ऊपर आरोप लगाया है कि तनिष्का कंस्ट्रक्शन का पावर ऑफ अटर्निग है तो जिनते कार्य हुए है वो नियम के विरुद्ध है, इसकी जांच कराई जाएगी ओर यदि नही है तो अपने आप को ठेकेदार का प्रतिनिधित्व कैसे मानते है इसकी भी जांच हेतु ज्ञापन सौपा गया है।

इससे यह प्रतीत होता है कि प्रेमचंद भंसाली अपने कार्यकाल में करोड़ो का घोटाला किया है, अपने कार्यकाल में तनिष्का कंस्ट्रक्शन को छोड़ किसी अन्य निविदाकार को भाग लेने नही दिया जाता रहा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png