जन मुक्ति मोर्चा शहीद कॉमरेड शंकर गुहा नियोगी जी के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के अंतिम दिन मजदूर-किसान के एकता के प्रतीक लाल हरा झण्डे का ध्वजारोहण किया गया

0
816

दल्लीराजहरा – जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा शहीद कॉमरेड शंकर गुहा नियोगी जी के 29 शहादत दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में तीसरे और अंतिम दिन काल दिनाँक 28/09/2020 को सुबह 08 बजे से दल्ली राझहरा के विभिन्न चौक चौराहे पर

This image has an empty alt attribute; its file name is food-1.jpg

मजदूर-किसान के एकता के प्रतीक लाल हरा झण्डे का ध्वजारोहण किया गया जिसमें बालोद जिला, राजनांदगांव जिला, कांकेर जिला में जंहा जंहा नियोगी जी को माननेवाले और जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ का काम चल रहा है वहां पर लाल हरा झण्डे का ध्वजारोहण किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png

दोपहर 02:30 को जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़🇧🇾 द्वारा शहीद स्मारक शहीद चौक दल्ली राजहरा में श्रद्धांजलि  का आयोजन किया गया,  इस कोरोना काल में कोविड 19  के प्रकोप से बचाव हेतू इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सेनेटजर, मास्क,  सोशल डिस्टेंड का उपयोग करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया गया |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png