Breaking News 5 जून से इन बैंक खातों में मोदी सरकार जमा कराएगी 500 रु, जानिए किस दिन आपके अकाउंट में आएगा पैसा

0
942

वैश्विक महामारी कोरोना और लॉक डाउन के बीच आर्थिक रूप से कमजोर और गरीबों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा की थी जिसके तहत जनधन खातों के महिला खाताधारकों को तीन महीने तक 500-500 रुपए की किश्त देने की घोषणा की गई थी | इसी सन्दर्भ में अंतिम किश्त आज 5 जून 2020 से लाभार्थियों के खाते में जमा कराया जाएगा.
नियम के मुताबिक 5 जून 2020 के उन जनधन खातों में पैसा जमा कराया जाएगा, जिसका आखिरी अंक 0 या 1 है. उसी तरह से 6 जून को 2 और 3 अंक वाले बैंक खातों में, 8 जून को 4 या 5 अंक वाले बैंक खाते में, 9 जून को 6 या 7 अंक वाले बैंक खातों में और 10 जून 2020 को 8 या 9 अंक वाले बैंक खातों में 500 रुपए की किश्त जमा की जाएगी.