दल्लीराजहरा – दल्लीराजहरा पंडरदल्ली वार्ड क्र 01 निवासी सायबर क्राईम का शिकार हो गया | प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय कुमार पाण्डेय का एक इंश्योरंस पालिसी एच0डी0एफ0सी बैंक राजहरा में हैं इस पालिसी में उसने चार साल तक 19037 रूपये जमा किये फिर इसमें पैसा जमा करना बंद कर दिया फिर अचानक 08.09.2020 उसके पास इंश्योरंस लाइफ
HDFC मुंबई से फोन आया कि आपके पालिसी का लाभांश आपके ब्रांच व एजेंट को दिया जा रहा हैं । उसने कहा कि जब पालिसी का पैसा मैने जमा किया तो लाभांश भी मुझे मिलना चाहिए । इस पर उन्होने मुझसे पेन कार्ड की कापी, दो फोटो एवं आवेदन पत्र बनाकर उनके वाटस्अप पर भेजा पुनः 14.09.2020 को फोन आया कि इसमें आपका सर्विस कोड लगेगा
जिसके लिए उसने 14500 रू0 भेज दिया फिर 23.09.2020 को उसके पास फोन आया कि आपका चेक 228100 रू0 का बना हैं इसके TAX पटाने के लिए इसका 10 प्रतिशत अर्थात 22800 रूपये भेजे | उसने यह रकम भी भेज दिया । पुन 25.09.2020 को फोन आया कि आपके चेक के लि3 21600 रू0 भेजे | यह भी उसके दवारा भेज दिया गया । पुन 30.09.2020 को एकांउट सेक्शन मुंबई से फोन आया कि हमारे यहां से 350000 का चेक कटना हैं लेकिन आपका चेक 274000 का है । इसलिए 63000 रू0 भेजे | उसने मोबाईल
बैंकिग के दवारा इस रकम को भी भेज दिया । इस प्रकार तरह तरह से चेक का प्रलोभन देकर रकम टैक्स का डर दिखाकर उससे 40000 रू0 व सेविंग एकांउट को चेज करने के लिए 88000 रू0 तक लिया गया । इस प्रकार 14.09.2020 से लेकर 08.10.2020 तक 273900 रू0 दे चुका | मेरे साथ बहुत बडा फ्राड हुआ उनके द्वारा जो एकांउट नं0 दिया गया वह किसी 01 राम मनोहर एक्सीस बैंक अहमदाबाद और 02 दीपक इंडियन ओवरसीज बैंक
मुरादाबाद का दिया और 253000 रू0 पहले एकांउट में तथा 20000 रुपये दुसरे अकाउंट में जमा किया | इस प्रकार संजय कुमार पाण्डेय के साथ धोखाधड़ी हुआ और तो और इनकम टैक्स का डर दिखाकर उससे उसका पुराना मोबाइल सिम भी फेंक देने के लिए कह रहे थे | जब संजय कुमार पाण्डेय को पूरी तरह से उनके जाल में फंस गए और लगा कि उसके साथ बहुत बड़ा धोखाधड़ी हुआ है तो उसने जितनी भी रकम जमा की उसका रिसीप्ट और बैंक स्टेटमेंट सहित थाने में जाकर FIR करवाया कि उसके साथ यह सब हुआ पुलिस द्वारा धारा 420, 66D के तहत अपराध दर्ज किया गया और पुलिस द्वारा जांच पड़ताल जारी है |