नशाखोरो के विरूद्ध बोधघाट पुलिस द्वारा की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

0
843

जगदलपुर। शहर में नशाखोरी के विरुद्ध अभियान चलाते हुए सोमवार को 13 लोगों को नशाखोरी करते हुए गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई ।
नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक झा , अति . पुलिस अधीक्षक ओ.पी.शर्मा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में सउनि सतीश यादव , सउनि शैलेन्द्र राय , आर.क्र .666 रूपेश यादव , आर . क्र .454 चंदन गोयल , आर.क्र .120 रहीश नाग , आर.क्र .877 दिजेन्द्रमणी शुक्ला , आर.क्र .1258 अर्जून गुप्ता , आर.क्र .1049 चंन्द्राकर के साथ थाना क्षेत्र रेल्वे स्टेशन , मेटगुड़ा , गंगानगर वार्ड , बस स्टेण्ड , तेतरखुटी , नयामुण्डा , व अन्य क्षेत्रो में असामाजिक

शराबियों/ नशेडियों के विरूद्ध धर पकड़ अभियान के तहत 14 मार्च को अब्बास उर्फ मोन पिता मोहम्मद रफीक निवासी गाँधी नगर वार्ड, अफजल पिता चुम्मन साह उम्र 38 वर्ष निवासी गांधी नगर वार्ड, बलदेव नाग पिता लक्ष्मण नाग उम्र 37 वर्ष निवासी नयामुण्डा मिशन स्कुल के पास, महेन्द्र नाथ पिता स्व.अमृत नाग तिरंगा चौक जगदलपुर, निलेश बघेल पिता विश्वम्मर बघेल उम्र 25 वर्ष निवासी मेटगुड़ा, कृष्णा झा पिता बैधनाथ झा निवासी जवाहर नगर वार्ड, खिलेश मौर्य पिता छोटू राम मौर्य उम्र 25 वर्ष निवासी जवाहर नगर वार्ड , रवि कश्यप पिता हलधर कश्यप उम्र 27 वर्ष निवासी जवाहर नगर वार्ड, राजू यादव पिता लखमू यादव उम्र अ वर्ष निवासी गांधी नगर वार्ड, रोशन कुमार झा पिता राधाकान्त झा उम्र 21 वर्ष निवासी नया बस स्टैण्ड शुलभ काम्प्लेक्स के पास, रामचंन्द्र बघेल पिता फगनू बघेल उम्र 25 वर्ष निवासी नयामुण्डा, दामूधर बघेल पिता बुधराम बघेल उम्र 36 वर्ष निवासी मेटगुड़ा जगदलपुर, रमेश कुमार साय पिता भदरा उम्र 38 तेतरखुटी कुल 13 लोगो के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. तहत प्रतिबंधात्क कार्यवाही की गई है । साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक बताया कि इस प्रकार असामाजिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी ।