चित्रकोट में स्थापित हुई बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा

0
46
  • सांसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजाम ने किया डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

जगदलपुर बस्तर के सांसद दीपक बैज और चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम ने चित्रकोट में पुलिस चौकी के सामने चौक पर स्थापित संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान शिल्पी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

दोनों जनप्रतिनिधियों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन और उनके द्वारा जनहित में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला। बैज ने कहा कि बाबा साहेब ने भारतीय संविधान में समाज के दबे कुचले लोगों को समानता का अधिकार दिलाया, उनके लिए शिक्षा की राह खोली, छुआछूत और जातिवाद को खत्म करने का सराहनीय कार्य किया। बाबा साहेब के अवदान को हम देशवासी कभी भुला नहीं पाएंगे और उनके सदैव ऋणी रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, जनपद पंचायत लोहंडीगुड़ा के अध्यक्ष महेश कश्यप, उपाध्यक्ष योगेश बैज, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, सुंदर सोढ़ी, बालो बघेल, भंवरलाल मौर्य, जगबंधु ठाकुर, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष हिड़मो राम, युवा प्रभाग के अध्यक्ष बसंत कश्यप, टकेश्वर भारद्वाज, विजय ऊईके, जगदीश मौर्य, लोकनाथ नाग, रामप्रसाद कुटारे, सुरेश खापर्डे, मयाराम सोनपिपरे, हेमराव खापर्डे, गंगाराम नाग, राकेश मेश्राम, भरत कश्यप, घोटिया व चित्रकोट के सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।