- शाम 6 बजे दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से निकलेगी इको फ्रेंडली मशाल मार्च
जगदलपुर नगर पालिक निगम जगदलपुर द्वारा स्वच्छता के प्रति जनजागरण के लिए शहर में आज 15 अप्रैल की शाम 6 बजे से ईको फ्रैंडली स्वच्छता मशाल रैली का आयोजन किया गया है। नगर निगम आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने बताया कि रैली में सिर्फ मोबाइल फोन टॉर्च की ही रौशनी का इस्तेमाल किया जाएगा। नाग के मुताबिक मशाल मार्च का मुख्य उद्देश्य नगरवासियों में डोर टू डोर गीले व सूखे कचरे पृथक -पृथक देने, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने और कचरे को नालियों व सड़कों मे न फेंककर डस्टबिन का उपयोग करने हेतु को लेकर जागरूकता लाना है। मशाल मार्च का शुभारंभ दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से सायं 6 बजे किया जायेगा। मशाल मार्च दंतेश्वरी मंदिर से आरंभ होकर मिताली चौक, संजय मार्केट, चांदनी चौक, एसबीआई चौक, गोल बाजार चौक, सिरहासार चौक का भ्रमण कर वापस दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। निगम आयुक्त नाग ने नगरवासियों से जगदलपुर को स्वच्छ, सुंदर और कचरा मुक्त बनाने के लिए मशाल मार्च में पूरी तरह चार्ज अपने मोबाइल फोन के साथ शामिल होने की अपील की है।