दल्लीराजहरा- हाथियों का दल बुधवार को कोकान क्षेत्र के जंगल में होने का लोकेशन वन विभाग को मिलते रहा वहीं किसी भी तरह की बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली है हाधियों व नागरिकों की सुरक्षा के लिए गश्ती दल गजराज पर नजर रखे हुए हैं दल्लीराजहरा के रेंजर
राजेश कुमार नंदुलरकर ने बताया कि करीब 17 से 18 हाथियों का दल जो कि पिछले 8 दिनों से पुतरवाही ,धोबनी,टेकाडोडा , हाथीगोर्रा ,कोकान क्षेत्र के सुरक्षित जंगल के कक्ष क्रमांक 283,284 , 285 में विचरण कर रहे हैं ।
कुछ किसानों के फसल को क्षति पहुंचाई है धोबनी स्थित पॉल्ट्री फार्म में बाउंड्रीवाल की सीमेंट पोल व जाली तोड़े है।उन्होंने बताया कि हाथियों की भाषा समझने वाले एक्सपर्ट तीन लोग आए हुए हैं जो की पूर्व में भी हाथी को लोड कर चुके हैं ।वे हाथियों को गांव में घुसने से रोक सकते हैं ।गजराजों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिएवन विभाग द्वारा पांच दिवसीय जन जागरण अभियान कला जत्था द्वारा दल्ली राजहरा रेंज के गांव में हाथी से दूर रहने और उसे नहीं छेड़ने के लिए संदेश लोक कलाकारों के माध्यम से दे रहे हैं ।
दल्लीराजहरा के सप्तगिरी पार्क से खदेड़ने के बाद जंगली हाथियों का दल 1 सप्ताह से इस एरिया के जंगलों में डेरा डाल दिये है।
नए साल धोबनी पुत्तरवाही के जंगलों व पर्यटन क्षेत्र कोकान के ना जाने की अपील कल की शांति समिति के बैठक में प्रशासन ने किया है |
वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार नानुलदलकर ने कहा की पोल्ट्री फार्म में हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिया जाएगा पश्चिम बंगाल से आई हुई टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है |