दल्लीराजहरा – ग्रामीण वीडियो बनाने व हाथियों को छेड़ खतरा मोल ले रहे है, धोबनी पुत्तरवाही के जंगलों को बनाया डेरा…. देखें विडियो

0
2312

दल्लीराजहरा- हाथियों का दल बुधवार को कोकान क्षेत्र के जंगल में होने का लोकेशन वन विभाग को मिलते रहा वहीं किसी भी तरह की बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली है हाधियों व नागरिकों की सुरक्षा के लिए गश्ती दल गजराज पर नजर रखे हुए हैं दल्लीराजहरा के रेंजर

राजेश कुमार नंदुलरकर ने बताया कि करीब 17 से 18 हाथियों का दल जो कि पिछले 8 दिनों से पुतरवाही ,धोबनी,टेकाडोडा , हाथीगोर्रा ,कोकान क्षेत्र के सुरक्षित जंगल के कक्ष क्रमांक 283,284 , 285 में विचरण कर रहे हैं ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

कुछ किसानों के फसल को क्षति पहुंचाई है धोबनी स्थित पॉल्ट्री फार्म में बाउंड्रीवाल की सीमेंट पोल व जाली तोड़े है।उन्होंने बताया कि हाथियों की भाषा समझने वाले एक्सपर्ट तीन लोग आए हुए हैं जो की पूर्व में भी हाथी को लोड कर चुके हैं ।वे हाथियों को गांव में घुसने से रोक सकते हैं ।गजराजों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिएवन विभाग द्वारा पांच दिवसीय जन जागरण अभियान कला जत्था द्वारा दल्ली राजहरा रेंज के गांव में हाथी से दूर रहने और उसे नहीं छेड़ने के लिए संदेश लोक कलाकारों के माध्यम से दे रहे हैं ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

दल्लीराजहरा के सप्तगिरी पार्क से खदेड़ने के बाद जंगली हाथियों का दल 1 सप्ताह से इस एरिया के जंगलों में डेरा डाल दिये है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

नए साल धोबनी पुत्तरवाही के जंगलों व पर्यटन क्षेत्र कोकान के ना जाने की अपील कल की शांति समिति के बैठक में प्रशासन ने किया है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png

वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार नानुलदलकर ने कहा की पोल्ट्री फार्म में हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिया जाएगा पश्चिम बंगाल से आई हुई टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है |